• 4 years ago
आगरा में सपा की रैली से निकला विवादी जिन्न !
अखिलेश यादव के लिए मुसीबत बन सकता है ये जिन्न !
सपा की रैली में किसने की पाकिस्तान की जय-जयकार ?
आखिर क्या है पूरे मामले की सच्चाई और वीडियो का सच ?
आखिर क्यों प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ?
किसने सपा के प्रदर्शन में पाकिस्तान के पक्ष में लगाए नारे ?
देखिए वायरल वीडियो पर क्या बोले अखिलेश यादव ?
वायरल वीडियो को देख सियासी जानकारों ने दी नसीहत !
अखिलेश यादव आगरा की घटना पर संज्ञान लेना जरूरी !
कहीं ये लापरवाही न बन जाए सपा की हार का बड़ा कारण !

उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में सपा जीत का सपना संजो कर बैठी है…अखिलेश यादव भी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं…एक तरफ सपाइयों को एकजुट कर जनता के बीच जाने की हिदायत दी जा रही है और दूसरी तरफ सत्ता की मनामानी के खिलाफ संघर्ष भी किया जा रहा है…लेकिन इस बीच जोश में होश खोने वाले मामले भी देखने को मिल रहे हैं…जो सपा की हर कोशिश पर पानी फेर सकते हैं और परेशानी का सबब बन सकते हैं…अब कल ही सपा ने पूरे प्रदेश में हल्ला बोल किया…इसकी जहां सियासी जानकार तारीफ कर रहे हैं तो वहीं आगरा से सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…जिसपर सियासी जानकार नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं…और सियासी जानकारों का कहना है कि जो आगरा में देखने को मिला वो सपा के लिए घातक साबित हो सकता है…पहले आप वो वीडियो देखिए फिर बताते हैं कि आखिर मामले पर किस तरह का बवाल दिख रहा है…तो सुना आपने वीडियो में जोश में आए सपाई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं…ये दावा तमाम वरिष्ठ पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर किया है और तमाम सियासी जानकार भी इसपर सवाल उठा रहे हैं…हालांकि वीडियो की सच्चाई क्या है ये जांच का विषय है और इसपर मीडिया हलचल अबतक किसी भी तरह की मुहर नहीं लगाता…लेकिन सियासी जानकारों ने अखिलेश यादव को मामले पर सख्त नसीहत देते हुए कहा कि अगर ये वीडियो सही है तो फिर अखिलेश यादव को बिना किसी देर के संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए…इससे उनकी एक सकारात्मक छवि भी बनेगी…और अन्य कार्यकर्ताओं को सबक भी मिलेगा…वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि जोश में आकर होश खोने का खामियाजा सपा पहले भी भुगत चुकी है और भूतकाल की गलतियों को अगर फिर दोहराया तो सपा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है…वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सपा नेताओं के पुराने बयानों पर बीजेपी पहले से ही प्रचार करके सियासी माइलेज ले रही है और नया विवादी जिन्न बीजेपी को घर में बैठे बिठाए हमारे खिलाफ मुद्दा दे रहा है जो सपा के लिए सियासी तौर पर बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकता है…अब वक्त है कि जिस छवि को अखिलेश यादव तोड़कर प्रदेश की सियासी दौड़ में आगे निकलना चाहते हैं उसपर अगर इस तरह के वीडियो बट्टा लगाते हैं तो फिर अखिलेश यादव को किसी भी तरह का तर्क देने से पहले कार्रवाई का हंटर चलाना ही होगा…साथ ही प्रवक्ताओं को भी आगाह करना होगा कि जांच से पहले बचाव या निशाना साधने की गलती ने करें…मामले पर अखिलेश यादव का अब तक कोई बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन पार्टी अपने स्तर से इस वायरल वीडियो की जांच करवा रही है और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है…पुलिस का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी सच्चाई तभी सामने आ सकती है जब इसकी जांच हो…और अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…हालांकि एक बार फिर मीडिया हलचल इस बात को साफ कर देना चाहता है कि ह

Category

🗞
News

Recommended