• 3 years ago
लालू यादव-नेताजी की मुलाकात के बाद छिड़ी बहस !
सियासी बहस ने दिया नए समीकरणों का संकेत !
नए संकेत से डरी सहमी सी दिख रही है बीजेपी !
सियासी जानकार बोले ‘ये मुलाकात एक बहाना है’ !
सियासी जानकारों की माने तो अब विपक्ष होगा लामबंद !
नेताजी और लालू यादव लिखने वाले हैं नई सियासी परिभाषा !
देखिए मुलाकात के बाद आखिर क्या बहस हो गई है अब शुरू ?
देखिए मुलाकात के बाद क्या कह रहे हैं बीजेपी नेता ?
देखिए मुलाकात के बाद क्या हो सकता है सियासी परिवर्तन ?

लंबे समय तक बीमारी और जेल में बंद रहने के बाद से जबसे लालू यादव बाहर निकले हैं तब से वो किसी न किसी नेता से मुलाकात कर रहे हैं या फिर फोन पर नेताओं से बात कर रहे हैं…अभी दो दिन पहले ही लालू यादव ने सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की तो फिर सियासी गलियारों में हलचल का माहौल देखने को मिला…और अब लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर देश के तमाम राज्यों की राजधानी में भी सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और अब हर किसी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर इस मुलाकात के मायने क्या है और क्या नया सियासी बदलाव देखने को मिलेगा…हालांकि दोनों नेताओं की इस मुलाकात को सपा नेताओं के साथ साथ RJD के नेता सिर्फ पारिवारिक और औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि इस मुलाकात के कई मायने हैं और इस मुलाकात से बीजेपी काफी हलकान महसूस कर रही है…सियासी जानकारों का दावा है कि जिस तरह से और जिस वक्त में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है ये मुलाकात उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर तो अहम है ही साथ ही आने वाले 2024 आम चुनावों के लिए भी बेहद खास है…क्योंकि सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ अब विपक्ष एक साथ आए बिना जीत हासिल नहीं कर सकता है…ऐसे में सियासी जानकारों का दावा है कि लालू यादव अब नेताजी के साथ मिलकर पूरे देश के विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ लामबंद कर सकते हैं और लालू यादव मामले में काफी सक्रिय भी दिख रहे हैं…वहीं लालू यादव की नेताजी से मुलाकात को लेकर दावा किया जा रहा है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव वो नेता है जिसका सम्मान बीजेपी के नेता यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक करते हैं…ऐसे में अन्य विरोधी दल भी नेताजी के सामने सम्मान में सिर झुकाते हैं और सियासी जानकारों का कहना है कि अगर लालू यादव को नेताजी मुलायम सिंह यादव का साथ मिलता है तो फिर विपक्ष को एक साथ लाकर लामबंद करने में बड़ी सफलता मिलेगी और उसका असर यूपी चुनावों के साथ साथ देश के आम चुनावों में भी दिखेगा…जियासी जानकारों के इन दावों के बाद बीजेपी नेताओं में खलबली देखने को मिल रही है क्योंकि देश में बीजेपी के लिए माहौल थोड़ा बदला दिख रहा है ऐसे में बीजेपी को लगता है कि अगर उसने वक्त रहते सही पैतरा नहीं अपनाया तो फिर लालू यादव की विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश सफल हो जाएगी और बीजेपी को इससे नुकसान झेलना पड़ सकता है…अब देखना है कि दावों में कितना दम निकलता है और मुलाकात के क्या मायने निकलते हैं फिलहाल तो सक्रियता और हलचल के बीच बीजेपी में धमाचौकड़ी देखने को मिल रही है…ब्यूरो रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended