• 3 years ago
ये क्या बोल गए सपा नेता किरणमय नंदा !
शिवपाल सिंह को लेकर कह दी बड़ी बात !
किरणमय नंदा कहीं खराब न कर दें खेल !
चाचा भतीजे के सुधरते रिश्तों पर लग सकता है ग्रहण !
वरिष्ठ नेता बोले बंगाली बाबा को संभालो अखिलेश !
चुनाव से पहले ऐसे बयान करेंगे अपना ही नुकसान !
वरिष्ठ नेताओं ने पूछे नंदा के बयान पर कई तीखे सवाल !
क्या शिवपाल सिंह से बड़े नेता हैं किरणमय नंदा ?
क्या शिवपाल सिंह यादव से बड़ा है नंदा का जनाधार ?
क्या अधिकारियों का गलत फायदा उठा रहे हैं नंदा ?
एक तरफ उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ अपने रिश्तों को चुनावों से पहले सुधारने का सपना देख रहे हैं और दूसरी तरफ पार्टी के ही कुछ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे रिश्ते सुधरने की बजाय और बिगड़ सकते हैं…अब सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने एक ऐसा बयान दिया जिससे चाचा भतीजे के सुधरते रिश्तों पर ग्रहण लग सकता है…किरण मया नंदा का बयान सामने आने के बाद सियासी जानकारों और पार्टी के ही कई नेताओं ने अखिलेश यादव से सीधा सवाल किया और कहा कि अखिलेश यादव बंगाली बाबा को संभालो वर्ना ये आने वाले वक्त में परेशानी और पैदा कर सकता है…यहां तक कि कई सियासी जानकारों ने कहा कि बंगाल से ताल्लुक रखने वाले किरणमय नंदा का कोई जनाधार न तो यूपी में है और न ही बंगाल में फिर भी सपा के रहमो करम पर पलकर फालतू बयानबाजी कर रहे हैं…शिवपाल सिंह यादव को लेकर नंदा के बयान पर कई नेताओं ने दबी जुबान में कहा कि ये बात कोई बड़ा नेता कहता तो हमज भी होती लेकिन किरणमय नंदा जिनका शिवपाल सिंह यादव के सामने कोई जनाधार और खास वजूद नही है वो चाचा भतीजे के रिश्ते पर अपनी राय दे रहे हैं वो भी ऐसी राय जिससे पार्टी का ही नुकसान होगा…आखिर ये अधिकार किरणमय नंदा को दिया किसने हैं…दरअसल किरणमय नंदा ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पाण्डेय के आवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं शिवपाल सिंह यादव को लेकर किए गए सवाल पर चौंकाने वाला बयान दे बैठे…नंदा ने कहा कि शिवपाल यादव का शामिल होना नेता की बात है, जो भाजपा से लड़ना चाहते हैं वो सपा में शामिल हो जाएं…सपा में आने पर स्वागत है, लेकिन गठबंधन नहीं चलेगा…किरणमय नंदा ने साफ शब्दों में कहा कि सपा के साथ प्रसपा का विलय ही एक साथ आने का विकल्प है…गठबंधन पर पार्टी तैयार नहीं है…करिणमय नंदा का बयान जैसे ही सामने आया तो जो लोग चाचा भतीजे को साथ लाने की कोशिशों में लगे हैं उन्होंने अपना माथा पीट लिया…और अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के बयान देने वालों पर लगाम लगाई जाए वर्ना आने वाले वक्त में ये नेता सपा का ही नुकसान करेंगे…कई नेताओं ने दबी जुबान में कहा कि नंदा जैसे नेता जो एक सीट नहीं जिता सकते वो अगर शिवपाल सिंह यादव जैसे नेता को लेकर बयान देंगे तो इससे पार्टी का ही नुकसान होगा…किसी और का नहीं और इस बात को अखिलेश यादव जितनी जल्दी समझ जाए उनके लिए उतना ही फायदेमंद होगा…अब देखना ये है कि किरणमय नंदा के बयान पर अखिलेश यादव संज्ञान लेते हैं या नहीं…ब्यूरो रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended