केशव प्रसाद बोले अखिलेश यादव मुंगेरी लाल तो सपाईयों ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब !
Media Halchal News
1 follower
3 years ago
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान से बरपा फिर हंगामा !
डिप्टी CM का बयान सुनकर सपाईयों को आया गुस्सा !
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर दिया था बयान !
अखिलेश यादव पर हुई टिप्पणी तो फिर भड़के सपाई !
सपाई बोले बड़बोलेपन का हिसाब अब जनता करेगी !
सपा नेता बोले 2022 में जनता बीजेपी को चटाएगी धूल !
केसव प्रसाद मौर्य पर लगाया लॉलीपॉप दिखाने का आरोप !
सपा और बीजेपी नेताओं के बयान से तेज सियासी सनसनी !
उत्तर प्रदेश में सियासी माइलेज लेने की लगातार जोर आजमाइश देखने को मिल रही है और इसी को लेकर लगातार एक दूसरे पर कीचड़ उछाला जा रहा है और एक दूसरे को नीचा दिखाकर खुद को बेहतर साबित करने की रेस लग रही है…उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल सपा इस वक्त सत्ताधारियों के निशाने पर है और सत्ताधारी सपा को हर मामले में नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं…अब ताजा मामला पूर्व सीएम अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जुड़ा है…केशव प्रसाद मौर्य अक्सर अखिलेश यादव पर जुबानी वार करते हैं और कई बार विवादित टिप्पणी भी कर बैठते हैं…एक बार फिर डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया जिसके बाद सपा नेताओं का पारा हाई दिखाई दे रहा है और मामले पर सपा नेताओं ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान को बड़बोला पन करार दिया और कहा कि आवाम इसका सटीक जवाब 2022 में देगी…साथ ही सपाईयों ने केशव प्रसाद मौर्य को आड़े हाथ लेते हुए आवाम को लॉलीपॉप दिखाने की तोहमत जड़ दी…दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए अखिलेश यादव को मुंगेरी लाल करा दिया था और कहा कि 2022 में सरकार बनाने के लिए वो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो सिर्फ और सिर्फ सपने ही रहने वाले हैं…हकीकत कभी नहीं बन सकते…डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा में भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन कर बीजेपी की ही सरकार बनती रहेगी…उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि अखिलेश का 2022 का सपना मुंगेरीलाल का सपना होगा…इनके ख्वाब चकनाचूर होंगे और जनता फिर से बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनवाएगी…केसव प्रसाद मौर्य ने मौके पर कहा कि जनता सपा के कारनामों को भूली नहीं है…इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी और पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ेगी…केशव प्रसाद मौर्य ने सिर्फ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ही नहीं राहुल और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये ट्विटर वाले नेता हैं…सिर्फ ट्विटर पर ही राजनीति करते हैं…आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना कॉल में सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता ही सड़क पर आम जनता की मदद के लिए नजर आए विपक्षी दल का कोई भी नेता सड़क पर नजर नहीं आया…केशव प्रसाद मौर्य के इसी बयान पर सपाईयों का पारा हाई और सपा नेताओं का कहना है कि लखनऊ की समाजवादी रसोई सेवा शायद केशव प्रसाद मौर्य भूल गए हैं…जौनपुर की समाजवादी कुटिया की समाजसेवा केशव प्रसाद मौर्य भूल गए हैं…और अगर याद है तो फिर बीजेपी के किसी एक कार्य को गिनवा दे…सपा नेता बोले की जुमलों के सहारे सिर्फ अपने कार्यकर्ता खुश किए जा सकते हैं…आम आवाम नहीं क्योंकि कोरोना काल में आवाम के साथ जो अन्याय बीजेपी ने किया है वो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया और इसीलिए अखिलेश यादव के सपने सच साबित होंगे और बीजेपी के दावों का दम जनता निकाल देगी…बस देखते जाइए आगे आगे होता है क्या…ब्यूरो रिपोर्ट