• 4 years ago
प्रयागराज में सपा का अभियान हुआ तेज
सपा ने व्यापक मिशन की कर दी शुरुआत
संगठन के विस्तार से कर दिया यलगार
सपा प्रयागराज में बीजेपी को टक्कर देने के लिए तैयार
2022 के लिए मास्टर प्लान पर किया जा रहा काम
सपा ने मास्टर प्लान के तहत दिशा निर्देश किए जारी
नेताओं को सख्त निर्देश के साथ ही सक्रियता की हिदायत

समूचे सूबे में सपा लगातार 2022 के रण को जीतने के लिए मेहनत कर रही है…साथ ही सपा की कोशिश है कि हर हाल में सत्ताधारियों को गद्दी से बेदखल कर अपनी बादशाहत का कायम किया जा सके…ऐसे में हर जिले में विधानसभा वार मजबूती पर काम किया जा रहा है और लगातार पार्टी के नेता सख्त दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं…अब संगमनगरी प्रयागराज में सपा ने खुद की मजबूती के लिए सख्त कदम उठाए हैं और मास्टर प्लान के साथ पार्टी की मजबूती के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं…निर्देशों के साथ ही हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की हीला हवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी संगठनों का विस्तार शुरू कर दिया है…नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाएं…गांव-गांव, गली-गली में जाकर लोगों से मुलाकात करें और उनको पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को बताएं…ताकि साल 2022 की राह आसान हो सके…समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम करन निर्मल ने नवीन यादव को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है…महानगर अध्यक्ष रामनरेश सविता और महासचिव सचिन दास बाल्मीकि को बनाया गया है…नवीन यादव सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सिंह यादव के बेटे हैं…सपा लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन आदि का कहना है कि इससे संगठन और मजबूत होगा…समाजवादी पार्टी ने चारों यूथ विंग के महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है…युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष पद पर संदीप सिंह सत्या, लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, छात्रसभा के नगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा और सैफ फरीदी को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है…इन सभी को उपाध्यक्ष, महासचिव और सदस्यों का चयन जल्द से जल्द करने को कहा गया है…समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. पांडेय ने दरियाबाद निवासी डॉ. आफताब आलम को समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है…डॉ. आफताब आलम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर पार्टी के पदाधिकारी खुश हैं…प्रयागराज में पार्टी की मजबूती और संगठन के विस्तार पर काम तो किया ही जा रहा है साथ ही नए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा जा रहा है कि अब हर हाल में पार्टी की मजबूती को बरकरार रखना है और किसी भी तरह की गलती या फिर हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी…स्थितियों को भांपते हुए काम करना है और बेहतर से बेहतर रणनीति के साथ पार्टी को 2022 में जिले में विजई बनाना है…और ध्येय पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं का होना चाहिए…ब्यूरो रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended