दिल्ली में बीजेपी ने तलब किए यूपी के सांसद !
सांसदों के साथ हालात भांपने की हो रही कोशिश !
पूर्व सीएम अखिलेश ने मामले पर ली जमकर चुटकी !
अखिलेश यादव ने कसा तंज तो बीजेपी तिलमिलाई !
अखिलेश यादव ने कहा अब जनता सत्ता से हटाकर ही दम लेगी !
बीजेपी वाले बोले सपने न देखो अखिलेश यादव !
सपाई बोले सपने देखेंगे और पूरा भी करेंगे बस देखते जाओ होता है क्या ?
मिशन 2022 को लेकर तैयारियों में जुटी बीजेपीअब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है…यही वजह है कि पिछले दिनों लखनऊ में संघ के बड़े पदाधिकारियों के साथ सरकार और संगठन की समन्वय बैठक के बाद अब दिल्ली में यूपी के सांसदों की बैठक बुलाई गयी है…दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं…सूत्रों के मुताबिक शाम को मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं…दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सांसदों को तलब किया गया तो फिर अखिलेश यादव ने भी मोर्चा खोल दिया और अखिलेश यादव ने मामले पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर वार किया…जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी के नेता भी तिलमिलाए से दिखाई दिए…बात करेंगे कि सत्ताधारियों ने मामले पर क्या कहा लेकिन पहले देखिए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या कहा था…दरसअल पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है। भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी। आँकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा!…इसी ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी देखने को मिल रही है…अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया और कहा कि अखिलेश यादव सपने ही दखते रहो ये सच साबित नहीं होंगे…मामले पर सपा नेताओं ने पलटवार किया था और कहा कि सपने देखेंगे भी और इन्हे सच भी साबित करेंगे…बस देखते जाओं आगे आगे होता है क्या…वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी आलाकमान दो दिनी मंथन कर रहा है…जिसमें यूपी के सांसदों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे…दिल्ली में होने वाले इस मंथन में यूपी की गद्दी को बचाने की रणनीति तय तो होगी ही वहीं आने वाले दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है…पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी 7-8 अगस्त को लखनऊ दौरे पर रहेंगे…इस बीच नड्डा 2022 के चुनाव को लेकर सरकार के मंत्रियों से लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे…लेकिन इसके पहले नड्डा दिल्ली में यूपी के सांसदों की जिम्मेदारी तय कर देना चाहते है…जिससे लखनऊ में होने वाली बैठकों में विधायकों के टिकट और मंत्रियों के काम काज से लेकर अन्य मुद्दो पर विस्तृत चर्चा होगी…अब देखना ये है कि सपा के दावे सच साबित होते हैं या फिर नड्डा की तरफ से मिलने वाले दिशा निर्देश फिलहाल तो सत्ताधारियों का मंथन जारी है…ब्यूरो रिपोर्ट
सांसदों के साथ हालात भांपने की हो रही कोशिश !
पूर्व सीएम अखिलेश ने मामले पर ली जमकर चुटकी !
अखिलेश यादव ने कसा तंज तो बीजेपी तिलमिलाई !
अखिलेश यादव ने कहा अब जनता सत्ता से हटाकर ही दम लेगी !
बीजेपी वाले बोले सपने न देखो अखिलेश यादव !
सपाई बोले सपने देखेंगे और पूरा भी करेंगे बस देखते जाओ होता है क्या ?
मिशन 2022 को लेकर तैयारियों में जुटी बीजेपीअब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है…यही वजह है कि पिछले दिनों लखनऊ में संघ के बड़े पदाधिकारियों के साथ सरकार और संगठन की समन्वय बैठक के बाद अब दिल्ली में यूपी के सांसदों की बैठक बुलाई गयी है…दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं…सूत्रों के मुताबिक शाम को मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं…दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सांसदों को तलब किया गया तो फिर अखिलेश यादव ने भी मोर्चा खोल दिया और अखिलेश यादव ने मामले पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर वार किया…जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी के नेता भी तिलमिलाए से दिखाई दिए…बात करेंगे कि सत्ताधारियों ने मामले पर क्या कहा लेकिन पहले देखिए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या कहा था…दरसअल पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है। भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी। आँकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा!…इसी ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी देखने को मिल रही है…अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया और कहा कि अखिलेश यादव सपने ही दखते रहो ये सच साबित नहीं होंगे…मामले पर सपा नेताओं ने पलटवार किया था और कहा कि सपने देखेंगे भी और इन्हे सच भी साबित करेंगे…बस देखते जाओं आगे आगे होता है क्या…वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी आलाकमान दो दिनी मंथन कर रहा है…जिसमें यूपी के सांसदों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे…दिल्ली में होने वाले इस मंथन में यूपी की गद्दी को बचाने की रणनीति तय तो होगी ही वहीं आने वाले दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है…पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी 7-8 अगस्त को लखनऊ दौरे पर रहेंगे…इस बीच नड्डा 2022 के चुनाव को लेकर सरकार के मंत्रियों से लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे…लेकिन इसके पहले नड्डा दिल्ली में यूपी के सांसदों की जिम्मेदारी तय कर देना चाहते है…जिससे लखनऊ में होने वाली बैठकों में विधायकों के टिकट और मंत्रियों के काम काज से लेकर अन्य मुद्दो पर विस्तृत चर्चा होगी…अब देखना ये है कि सपा के दावे सच साबित होते हैं या फिर नड्डा की तरफ से मिलने वाले दिशा निर्देश फिलहाल तो सत्ताधारियों का मंथन जारी है…ब्यूरो रिपोर्ट
Category
🗞
News