ब्लॉक प्रमुख चुानवों में सपा की हार पर अखिलेश यादव ने कह दी ऐसी बात !

3 years ago
ब्लॉक प्रमुख चुनाव हारने के बाद बोले अखिलेश यादव
बीजेपी की मनमानी पर ठनका अखिलेश यादव का माथा
सत्तापक्ष पर अखिलेश यादव ने बोला करारा हमला
अखिलेश यादव ने जनादेश के अपमान का लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने कहा जनता देगी 2022 में जवाब
प्रशासन पर मिलीभगत का लगाया अखिलेश ने आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी हालात वैसे ही देखने को मिले जैसे पहले थे…कहीं कार्यकर्ताओं को पीटा गया तो कहीं पुलिसवालों पर ही थप्पड़ बरसा दिया गया…हालात तो ये दिखे कि कई जगह सत्ताधारी पार्टी के लोग प्रशासन को ही हाईजेक करते दिखे…शाम होते-होते नतीजे आए तो सत्ताबल पर बीजेपी ने जीत हासिल कर इसे अपनी बढ़ती लोकप्रियता करार दिया लेकिन मामले पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और कई आरोप लगाए…अखिलेश यादव ने जो हालात आज देखने को मिले उन हालातों पर चिंता जाहिर की और साफ शब्दों में कहा कि स्थितिया लगातार बिगड़ रही है और जनादेश का मजाक बनाया जा रहा है…अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान में बीजेपी सरकार की कोई आस्था नहीं है…सत्ता के सहयोग से बीजेपी ने अपने पक्ष में मतदान कराया…उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का खुलेआम अपहरण किया गया…चुनाव में हो रही धांधली का विरोध करने पर उत्पीड़न की चरम सीमा को पार कर दिया गया…सभी कागज पूरे होने के बाद भी मतदान से वंचित करते हुए धमकियां दी गईं…अखिलेश यादव ने कहा कि बस्ती में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के घर छापा मारा गया…उन्नाव में सीडीओ ने पत्रकारों को बेरहमी से पीटा…इटावा में पुलिस के अधिकारी को भाजपाईयों ने ही पीट दिया…संतकबीरनगर में अंत्येष्टि के लिए अपने पिता का शव ले जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य का अपहरण कर लिया गया…त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश को बीजेपी ने युद्धभूमि में तब्दील कर दिया…यूपी की साख को खराब करने की जिम्मेदार बीजेपी सरकार की है…अखिलेश यादव ने तमाम जिलों का उदाहरण देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का पुलिसिया उत्पीड़न किया गया ताकि वो वोट सत्ताधारी पार्टी को दें…औरैया में जिलाधिकारी द्वारा वोटरों के साथ बलपूर्वक हेल्पर बनाकर चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित किया गया है…बलिया में बीजेपी विधायक के समर्थकों की गुण्डागर्दी से जनता में गुस्सा देखने को मिला है…अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा दिए गए ज्ञापन और राज्य के अलग-अलग ब्लाकों में हो रही धांधली की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई…उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को बीजेपी ने बंधक बनाया है…जनता भाजपाइयों की अराजकता और हिंसा से त्रस्त है…जिसका जवाब 2022 में जनता वोट के माध्यम से बीजेपी की विदाई करके देगी…अखिलेश यादव ने और भी कई मामलों को लेकर निशाना साधा और सत्ताधारी पार्टी की ईंट ले ईंट बजाने की बात कही…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended