योगी के मंत्री ने सपा पर कसा तंज !
सपा के चुनाव चिन्ह का बनाया मजाक !
2022 चुनाव को लेकर दिया बयान !
अखिलेश यादव पर साधा मंत्री ने निशाना !
कहा पंचर साइकिल नहीं चलेगी !
मंत्री के बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज !
सपा समर्थकों ने भी दिया करारा जवाब !
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता एक बार फिर मुख्य विपक्षी दल सपा पर जुबानी बारूद दाग रहे हैं…सपा पर बीजेपी नेताओं की तरफ से एक के बाद एक आरोप लगाए जा रहे हैं और उनपर तंज कसे जा रहे हैं…वहीं सपा की तरफ से भी बीजेपी पर मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सियासी तपिश बढ़ती जा रही है…अब योगी कैबिनेट के कद्दावर मंत्री ने 2022 को लेकर अखिलेश यादव और सपा पर तंज कसा है और तंस कसते हुए सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का मजाक बनाता है…दरअसल यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है…इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बयान जारी करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा…उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल की तरह ख्याब देखने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 2022 में बाइसाइकिल के दावे की भी हवा निकल गई…लोगों ने बता दिया कि पंचर साइकिल की एक सीमा होती है, अब वो दौड़ने से रही…सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जनता सपा शासन काल की अराजकता को भूली नहीं है…प्रदेश में वो अब किसी हालात में उस बदतरीन दौर को कतई नहीं देखना चाहती है…लिहाजा 2014 के बाद से सपा को लगातार खारिज कर वो इस बात का संदेश भी दे रही है…इस चुनाव ने 2022 में क्या होना है, उसका साफ संदेश दे दिया…इसके बावजूद भी अगर अखिलेश को सब कुछ ठीक दिखता है तो ये उनके नजर का दोष है…ऐसा दोष जो लाइलाज है…बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी सहयोगी दलों की दो सीटों के साथ 67 सीटें जीतकर लगभग क्लीनस्वीप की स्थिति में है…जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन और बीजेपी की रीति नीति में अपनी आस्था व्यक्त की है…सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि चुनावों को लेकर अखिलेश द्वारा लगाए गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं…उन्होंने जो आरोप लगाये हैं वो उनके और उनकी पार्टी के चरित्र के अनुकूल हैं…बीजेपी राजनीति की शुचिता और लोकतंत्र में यकीन रखती है…इस चुनाव में भी उसने यही किया…अखिलेश इस हार से बौखला गए हैं और अनर्गल प्रलाप करके अपनी हताशा और पराजय दर्शा रहे हैं…उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसी है…लिहाजा वो आधारहीन आरोप लगा रहे हैं…जनता को सब पता है…सिद्धार्थनाथ सिंह के बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हैं और सपा नेता जमकर सिद्धार्तनाथ पर निशाना साध रहे हैं और आरोप प्रत्यारोप की इस जंग में सियासी सर्खियों का दौर जारी है…ब्यूरो रिपोर्ट
सपा के चुनाव चिन्ह का बनाया मजाक !
2022 चुनाव को लेकर दिया बयान !
अखिलेश यादव पर साधा मंत्री ने निशाना !
कहा पंचर साइकिल नहीं चलेगी !
मंत्री के बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज !
सपा समर्थकों ने भी दिया करारा जवाब !
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता एक बार फिर मुख्य विपक्षी दल सपा पर जुबानी बारूद दाग रहे हैं…सपा पर बीजेपी नेताओं की तरफ से एक के बाद एक आरोप लगाए जा रहे हैं और उनपर तंज कसे जा रहे हैं…वहीं सपा की तरफ से भी बीजेपी पर मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सियासी तपिश बढ़ती जा रही है…अब योगी कैबिनेट के कद्दावर मंत्री ने 2022 को लेकर अखिलेश यादव और सपा पर तंज कसा है और तंस कसते हुए सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का मजाक बनाता है…दरअसल यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है…इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बयान जारी करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा…उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल की तरह ख्याब देखने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 2022 में बाइसाइकिल के दावे की भी हवा निकल गई…लोगों ने बता दिया कि पंचर साइकिल की एक सीमा होती है, अब वो दौड़ने से रही…सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जनता सपा शासन काल की अराजकता को भूली नहीं है…प्रदेश में वो अब किसी हालात में उस बदतरीन दौर को कतई नहीं देखना चाहती है…लिहाजा 2014 के बाद से सपा को लगातार खारिज कर वो इस बात का संदेश भी दे रही है…इस चुनाव ने 2022 में क्या होना है, उसका साफ संदेश दे दिया…इसके बावजूद भी अगर अखिलेश को सब कुछ ठीक दिखता है तो ये उनके नजर का दोष है…ऐसा दोष जो लाइलाज है…बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी सहयोगी दलों की दो सीटों के साथ 67 सीटें जीतकर लगभग क्लीनस्वीप की स्थिति में है…जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन और बीजेपी की रीति नीति में अपनी आस्था व्यक्त की है…सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि चुनावों को लेकर अखिलेश द्वारा लगाए गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं…उन्होंने जो आरोप लगाये हैं वो उनके और उनकी पार्टी के चरित्र के अनुकूल हैं…बीजेपी राजनीति की शुचिता और लोकतंत्र में यकीन रखती है…इस चुनाव में भी उसने यही किया…अखिलेश इस हार से बौखला गए हैं और अनर्गल प्रलाप करके अपनी हताशा और पराजय दर्शा रहे हैं…उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसी है…लिहाजा वो आधारहीन आरोप लगा रहे हैं…जनता को सब पता है…सिद्धार्थनाथ सिंह के बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हैं और सपा नेता जमकर सिद्धार्तनाथ पर निशाना साध रहे हैं और आरोप प्रत्यारोप की इस जंग में सियासी सर्खियों का दौर जारी है…ब्यूरो रिपोर्ट
Category
🗞
News