अखिलेश यादव के साथ आया किन्नर अखाड़ा II 2022 में विजयी भव होने का दिया आशीर्वाद !

3 years ago
किन्नर अखाड़ा करेगा अखिलेश यादव का समर्थन
महामंडलेश्वर ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
महामंडलेश्वर ने दिया विजयी भव का आशीर्वाद
कहा 2022 में सरकार बनाने के लिए हम भी है साथ
कांग्रेस के तमाम नेता भी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
अखिलेश यादव की आर्मी लगातार हो रही है व्यापक
अन्य दलों के नेताओं का आगमन लगातार है जारी

उत्तर प्रदेश की सत्ता में भले ही बीजेपी काबिज हो लेकिन 2022 में सपा की सरकार बनवाने का तमाम लोग दावा कर रहे हैं और लगातार सपा में आस्था जताई जा रही है…तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के सात हिंदूवादी अखाड़े भी सपा के पक्ष में आते दिख रहे हैं और अब किन्नर अखाड़े ने भी अखिलेश यादव का समर्थन करने का एलान कर दिया है…अखिलेश यादव को जहां किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर ने विजई भव का आशीर्वाद दिया वहीं और भी कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी…पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और तंत्राचार्य सुनील चंद्रास्वामी के साथ आए प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर उन्हें जहां जन्मदिन की बधाई दी वहीं विजयी होने का आशीर्वाद दिया…किन्नर आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीत होगी तो देश की राजनीति में भी परिवर्तन आएगा…इस समय देश की राजनीति संक्रमण के दौर में है…भारत में लोकतंत्र को बचाना है…और ये काम अखिलेश यादव से बेहतर कोई नहीं कर सकता…लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सरकार में महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान मिला है…अखिलेश यादव धर्मनिरक्षेपता के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं…2022 में उत्तर प्रदेश की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही बनेगी ऐसी मेरी कामना है और आशीर्वाद भी है…लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के अलावा इस मौके पर पूर्व की समाजवादी सरकार की उपलब्धियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रभावित होकर युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सागर शर्मा ने अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की…अखिलेश यादव ने सागर शर्मा और उनके साथियों का सपा में स्वागत किया और मिलकर 2022 की सियासी जंग की तैयारी करने की बात कही…समाजवादी पार्टी में सागर शर्मा के अलावा फैज खान, सलीम राव कुंवर और नदीम खान शामिल हुए…सभी ने मिलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी के हित में काम करने का एलान किया और कहा कि हर हाल में 2022 में सपा की सरकार बनाएंगे और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का हम काम करेंगे…क्योंकि हमारे साथ आवाम भी है और एक लोकप्रिय नेता भी है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended