#Positivecoronavirusinchuru चूरू में 7 पॉजिटिव, लगाया कर्फ्यू

  • 4 years ago
जानकारी छुपाने का नतीजा यह निकला कि अब चूरू संकट में आ गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक जलसे में शामिल होने के बाद 18 मार्च और 27 मार्च को अलग-अलग चरणो में चूरू और सरदारशहर पहुंचे 17 लोगों में से 7 व्यक्ति मैं कोविड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक, यह वे लोग हैं, जिन्हें सोमवार की रात को क्रमश: चूरू के धार्मिक स्थल और सरदारशहर के घरों से ट्रेस करके आईसोलेट किया
गया था। खतरे को भांपते हुए चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने चूरू और सरदारशहर में बुधवार रात से ही कफ्र्यू की घोषणा कर दी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे कफ्र्यू का पालन सुनिश्चित कराने में किसी तरह की कोताही न बरतें। पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर स्वास्थ्य टीमों के साथ राजलदेसर, रतनगढ़ और सरदारशहर के लिए रात को रवाना हो गए। सभी पॉजिटिव लोगों को बीकानेर मेडिकल कॉलेज में बीकानेर के लिए देर रात रवाना कर दिया. चूरू और सरदारशहर में रात से ही उस इलाके में नाकाबंदी कर दी गई, जहां से जमात के लोगों को ट्रेस करके आईसोलेट किया गया था। जानकारी के मुताबिक, सरदारशहर से राजलदेसर में आईसोलेट किए गए चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि चूरू से सरदारशहर में आईसोलेट किए गए तीन लोगों में कोरोना पाजिटिव पाया गया है निजामुद्दीन में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जमात के नौ. सदस्यों का समूह दिल्ली-जोधपुर ट्रेन से 18 मार्च की सुबह करीब चार बजे चूरू. रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इन लोगों ने ट्रेन की जनरल बोगी में सफर किया था। इसके अलावा जमात के मर्कजी सम्मेलन में हिस्सा. लेने के बाद दूसरा दल दिल्ली से तिजारा होते हुए 27 मार्च को सरदारशहर पहुंचा था। इसके आठ सदस्यों में से छह को राजलदेसर और दो को. रतनगढ़ में आईसोलेट किया गया है। एक सदस्य तिजारा (अलवर) में ही रुक गया था, संभवत यह भी कोरोना वायरस की चपेट में है। यह लोग निजी वाहन से दिल्ली से चले थे। नए मामलों में जम्मू-कश्मीर में 23, तेलंगाना से 20, आंध्र प्रदेश से 17, अंडमान निकोबार से 9, तमिलनाडु से 65, दिल्ली से 18 और पुदुचेरी से 2 नए मामलों में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने. वालों या उनके संपर्क में आए लोगों के प्रभावित होने की बात सामने आई है। उत्तरप्रदेश से भी ऐसी ही खबरें हैं। स्थानीय धर्मगुरुओं ने रतनगढ़ में भी स्वास्थ्य महकमे की टीम से समन्वय स्थापित करते हुए जमात के 22 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है।
सूची तैयार करने में और समय लगेगा
चूरू से मिले लोगों की. स्क्रीनिंग के दौरान यह बात भी सामने आई है. कि यहां ठहरने के दौरान उन्होंने दो-तीन दिन नमाज में भी हिस्सा लिया था। ऐसे में उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए, इसको सूचिबद्ध करने में समय लग सकता है। उधर, जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक को आगाह करते हुए पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें उन्हें दिल्ली-जोधपुर ट्रेन से इस नौ सदस्यीय दल के जनरल बोगी में यात्रा करने की जानकारी दी गई है. सरदारशहर में मिले जमात के आठ लोगों और तिजारा में उतरा एक. अन्य शख्स 13 मार्च को राजगढ़ से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे थे। वहां वे 21 मार्च तक रहे। निजी वाहन से वे 22 को तिजारा होते हुए 27 को सरदारशहर पहुंचे। इस दौरान वे तिजारा में किस से संपर्क में आए, इसको खंगालने के लिए अलवर जिला प्रशासन को जानकारी भेज दी गई है। 27 को सरदारशहर आने के बाद ये. लोग किन-किन लोगो के संपर्क में आए

Category

🗞
News

Recommended