इनके सीने में भी धड़कता है दिल

  • 4 years ago
अक्सर सुनने में आता है की पुलिस का स्वभाव और उसकी कार्यशैली आमजन के हित की नहीं है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस बात को झूठा साबित कर दिया है वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से लोक डाउन घोषित किया गया है ऐसे में मजदूरी करने वाले लोगों के खाने के लाले पड़ गए हैं लेकिन चूरू जिले की पुलिस ने मानवता दिखाते हुए झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन खिलाया आखिर इनके सीने में भी तो दिल धड़कता है किसी बात को चूरू की पुलिस ने साबित कर दिखाया. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में पुलिसकर्मियों ने जरूरतमंद लोगों के पास जाकर उनको भोजन उपलब्ध करवाया इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्होंने फोन करने की बात भी कही उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में सबको मिलकर लड़ना है अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं घूमना है घर में रहकर सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है7

Category

🗞
News

Recommended