सांसद ने कोविड19 उपचार के लिए 38 लाख की चिकित्सा सामग्री सौंपी

  • 4 years ago
चूरू जिले में कोविड 19 के बचाव के लिये सांसद राहुल कस्वां ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सांसद निधि से 38 लाख रूपये. की चिकित्सा सामग्री मंगलवार को जिला कलक्टर संदेश नायक व राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गोगाराम को सौंपी है।
सांसद राहुल कस्वां ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 38 लाख रूपये की स्वीकृति कोविड19 हेतु की थी। चिकित्सा सामग्री के पीपीई किट, सेनेटाईजर व मास्क मंगलवार को सांसद राहुल कस्वां द्वारा जिला कलक्टर संदेश नायक व पीएमओ डॉ गोगाराम को सौंपे गये। इसी क्रम में सांसद निधि से खरीदी गई चिकित्सा सामग्री में 8 लाख 40 हजार रूपये के पीपीई किट, 5 लाख रूपये के हैण्ड सेनेटाईजर, 3 लाख के मास्क व 1 लाख 39 हजार 500 रूपये के थर्मल स्केनर सौंपे गये हैं। सांसद निधि की राशि में प्रत्येक ब्लॉक के लिये तीन-तीन लाख रूपये की सामग्री भिजवाई जायेगी। उन्होंनें बताया कि जिला स्तर पर कोविड19 जांच के लिये टेस्टिंग मशीन 15 लाख रुपये तथा 5 लाख रूपये की स्वीकृति कोविड19 टेस्टिंग किट के लिये दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में लॉकडाउन के दौरान. सांसद निधि से राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल चूरू में 12 लाख रुपये की लागत से अण्डर ग्राउण्ड वाटर टैंक एवं वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया जायेगा।
डॉ एफ एच गौरी ने बताया कि पीएमओ की ओर से सांसद राहुल कस्वां से इस बारे में अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने मौके पर ही 12 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा कर दी। वाटर टैंक एवं वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों, अभिभावकों एवं चिकित्साकर्मियों के लिए पानी की माकूल व्यवस्था हो सकेगी।

Recommended