#coronavirusinrajasthan चूरू में कर्फ्यू जारी सड़कों पर पुलिस का राज

  • 4 years ago
चूरू शहर के लिए कर्फ्यू का चौथा दिन भारी रहा। अखबार बंटे, दूध की सप्लाई भी हुई लेकिन गलियां हों या चौराहे इन पर पुलिस की सख्ती साफ नजर आई। कुछ वार्डों में लोग घरों से निकले, तो पुलिस को डंडे भी फटकारने पड़े। गलियों में भी घरों के दरवाजे बंद नजर आए। हालांकि, खिड़कियों से झांकती आंखों ने मानों सारा हाल बयां कर दिया हो। कफ्र्यू के चलते सोमवार को वाहन भी लगभग न के बराबर चले। शहर सन्नाटे में डूबा रहा। बीच-बीच में सायरन की आवाज ही इस सन्नाटे को चीरती हुई आगे बढ़ रही थी। निषेधाज्ञा के मुताबिक, चूरू एवं सरदारशहर नगरीय क्षेत्र में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर साधारण, आवागमन नहीं कर सके। चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे। शहर में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराणा एवं जनरल स्टोर, सब्जी मण्डी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे तथा समस्त वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जरूरी व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अधिकारी, कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग लिए जाने हेतु अधिकृत होंगे। बिना स्क्रीनिंग कोई भी व्यक्ति चूरू व सरदारशहर क्षेत्र में ना प्रवेश कर सकेगा, न बाहर जा सकेगा। इधर निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेकर लौटे. 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू जिला प्रशासन. और स्वास्थ्य महकमें ने अपनी पूरी ताकत हालात को काबू करने में झोंक दी है। प्रशासन के लिए राहत की खबर है कि 33 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.लेकिन घर-घर स्क्रीनिंग का काम तेजी के साथ किया जा रहा है ताकि स्थिति बिगड़ने से पहले ही संभाली जा सके.

Recommended