तारानगर में 15 लोगों के सैम्पल लिए

  • 4 years ago
चूरू जिले के तारानगर कस्बे में चिकित्सा विभाग ने दूसरे राज्यों से यात्रा कर लौटे 15 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल लिए। सीएचसी प्रभारी डा. देवीलाल जोषी ने बताया कि ट्रेवल हिस्ट्री वाले तारानगर तहसील के 15 लोग ऐसे मिले है. जिनमें कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखाई दिए है। कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर सभी 15 लोगों को सीएचसी में बने आईसोलेषन वार्ड में भर्ती किया गया व सभी के सैम्पल लेकर उन्हें चूरू मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए। सैम्पलिंग किए गए 15 लोगों में से 4 लोग जो कस्बे के वर्षा कंदोई गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किए गए थे. वे जयपुर में कोरोना पॉजिटिव के रिष्तेदार होने के कारण उसके सम्पर्क में आए हुए बताए जा रहे है. जो चिकित्सा विभाग के लिए एक चिंता का विषय है। बाकि 11 लोग पिछले दिनों विदेष, बाहरी राज्यों व जिलों से यहां आए हुए थे। सभी में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सा विभाग ने ऐतिहायत के तौर पर उनकी सैम्पलिंग करवाई है। सीएचसी के डा. देवीलाल जोषी, डा. असलम खान, लैब टैक्निषियन राजेन्द्र सोनी, दलीप नेहरा, लैब सहायक राजेन्द्र प्रजापत, जीएनएम किषन, ओमप्रकाष वाल्मीकि आदि कर्मियों ने सैम्पलिंग का कार्य किया।
क्वारंटीन समय पूरा होने पर प्रषासन ने पंजाब के 10 लोगों को भेजा उनके गांव
तारानगर. प्रषासन ने क्वारंटीन किए गए. पंजाब राज्य के 10 लोगों को क्वारंटीन समय पूरा होने के बाद रोडवेज बस से उनके राज्य में भिजवा दिया है। तहसीलदार तेजपाल गोठवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते चिकित्सा विभाग के निर्देष पर. पंजाब राज्य के 10 लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें 19 अप्र्रेल से 4 मई तक कस्बे के एक छात्रावास में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। क्वारंटीन किए गए लोगों में कोरोना वायरस का किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नही आने पर. सभी को प्रषासन ने उनके राज्य भिजवाने का निर्णय लिया। तहसीलदार गोठवाल, एसीबीईओ डा. अषोक जांगिड़ ने उन्हें बुधवार सुबह रोडवेज बस में बैठाकर पंजाब राज्य के लिए रवाना किया।

Recommended