#coronaviruspositive खिड़कियों से झांकती रहीं आंखें

  • 4 years ago
सुबह चूरू शहर के लिए भारी रही। अखबार तो बंटे, लेकिन दूध की सप्लाई बाधित रही। गलियां हों या चौराहे पुलिस की सख्ती साफ नजर आई। कुछ वार्डों में लोग घरों से निकले, तो पुलिस को डंडे भी फटकारने पड़े। गलियों में भी घरों के दरवाजे बंद नजर आए। हालांकि, खिड़कियों से झांकती आंखों ने मानों सारा हाल बयां कर दिया हो। कफ्र्यू के चलते गुरुवार को वाहन भी लगभग न के बराबर चले। शहर सन्नाटे में डूबा रहा। बीच-बीच में सायरन की आवाज ही इस सन्नाटे को तोड़ रही थी। निषेधाज्ञा के मुताबिक, चूरू एवं सरदारशहर नगरीय क्षेत्र में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर साधारण: आवागमन नहीं करेंगे। चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे। शहर में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराणा एवं जनरल स्टोर, सब्जी मण्डी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे तथा समस्त वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जरूरी व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अधिकारी/ कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग लिए जाने हेतु अधिकृत होंगे। बिना स्क्रीनिंग कोई भी व्यक्ति चूरू व सरदारशहर क्षेत्र में ना प्रवेश कर सकेगा, न बाहर जा सकेगा। इधर निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेकर लौटे. 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू जिला प्रशासन. और स्वास्थ्य महकमें ने अपनी पूरी ताकत हालात को काबू करने में झोंक दी है। दोनों जिलों में कफ्र्यू के बीच चूरू में 32 और सरदारशहर में 19 टीमों को उतारा गया, जिन्होंने तकरीबन 3200 घरों का सर्वे किया। अकेले चूरू में 10379 लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान टीम को चूरू और सरदारशहर में. पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपलिंग कराने को लेकर प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। दोनों जगहों से 48 सैंपल लिए गए। इनमें चूरू से 16 सैंपल शामिल हैं। बुधवार की रिपोर्ट में निगेटिव आए दो लोगों की रिपीट जांच कराई जा रही है। प्रशासन की असल चिंता इन 48 सैंपलों पर टिकी है। चूरू के 1428 घरों की स्क्रीनिंग के दौरान. एक तथ्य जो सबसे अधिक खटकने वाला रहा, वह यह कि 10379 लोगों की स्क्रीनिंग के दौरान महज तीन लोगों. में खांसी-जुकाम के लक्षण मिले। आशंका तथ्य छिपाने की भी है। इन लोगों को गाडिय़ों में लाने वाले दो ड्राइवरों और. सरदारशहर में मौजूद जमात के दूसरे दल के आठ सदस्यों के 24 परिवारवालों के अलावा. कुल 32 लोगों के सैंपल बीकानेर जांच के लिए भेजे गए हैं। चूरू में कुल मिला कर 1400 से ज्यादा घरों की स्क्रीनिंग की गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गुरुवार को सबसे पहले जमात के पॉजिटिव मिले और निगेटिव आए लोगों के घरों पर लोगों की स्क्रीनिंग शुरू की गई। सरदारशहर में 19 टीमों ने वार्ड नम्बर 25 से लेकर 29 तक तथा 35, 37 व 38 का सर्वे किया। सरदारशहर में टीम ने लगभग 1800 घरों की स्क्रीनिंग की।
चूरू में तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज से लौटे तमिलनाडू के 8 लोगों को भी प्रसासन ने गुरुवार को चिन्हित किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे 25 फरवरी को ही चूरू आ गए थे। वहां से वे तारानगर आए। यहां एक शख्स के घर में रहे। जहां इस दौरान वे सरदारशहर, बीदासर, तारानगर, चूरू के 43 लोगों से मिले। यह सभी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पूछताछ में इनके क्वारेंटाइन के 28 दिन पूरा होने की बात. बताने के बाद भी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य टीम ने इन्हें फिर से 14 दिन के क्वारेंटाइन में

Recommended