हनुमान घाटा महेंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने दिये 11 लाख

  • 4 years ago
वैश्विक महामारी कोरोना सक्रमण के चलते चल रहे देशव्यापी लॉक डाऊन के मध्य गरीब,असहाय जनो की सेवा गरीब को भोजन चिकित्सा आदि की सुविधा मिल सके. इन्ही सेवार्थ भावो के साथ गुरुवार को रतनगढ़ के स्थानीय प्राचीन श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के द्वारा. संचालित श्री हनुमान घाटा महेंदीपुर बालाजी ट्रस्ट मंदिर रतनगढ की और से जिला कलेक्टर संदेश नायक को मंदिर पुजारी व ट्रस्ट व्यवस्थापक परिवार के गोविंद प्रसाद जोशी, कुंजबिहारी जोशी पार्षद गौतम जोशी, राहुल जोशी,बृज बिहारी जोशी व सुश्री पूनम जोशी ने 11 लाख रुपयों की सहायता राशि के चैक दिए। आपदा के समय दी सहायता पर जिला कलेक्टर सन्देश नायक ने. पुजारी परिवार को साधुवाद दिया और कहा की दी गई राशि के एक एक पैसे का सदुपयोग इस आपदा में होगा। वही पुजारी परिवार ने बताया कि 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष. 5 लाख रुपये रेड क्रॉस सोसायटी चूरू. 1 लाख रुपये स्थानीय प्रशासन को इस महामारी में सहयोग बाबत दिए है। सहायता राशि चैक देने के अवसर पर उपजिला कलेक्टर आईएएस गौरव सैनी, एडवोकेट मनीष शर्मा भी उपस्थित थे।

Recommended