#rajasthanPolice 2 लाख रुपए का अवैध तम्बाकू उत्पाद जप्त दो गिरफ्तार

  • 4 years ago
तारानगर पुलिस ने कस्बे से कुछ दूर तारानगर-सादुलपुर मार्ग पर एक पिकअप में ले जाए जा रहे तम्बाकू उत्पाद जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सहायक उप निरीक्षक अन्नाराम तारानगर-साहवा तिराहे पर गष्त कर रहे थे। उस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सादुलपुर से एक पिकअप आ रही है जिसमें तानसेन, दिलबाग आदि जर्दा के पाउच भरे हुए है। पुलिस ने तारानगर-सादुलपुर मार्ग पर कुछ दूर एक ईंट भट्टे के पास सादुलपुर से आ रही एक पिकअप को रोककर उसकी तलाषी ली तो पिकअप में 6 कार्टून व 2 प्लास्टिक कट्टों में 150 पैकेट तानसेन, 150 पैकेट जर्दा, 102 पैकेट दिलबाग व 102 पैकेट जर्दा के भरे हुए मिले। पुलिस ने पिकअप चालक विनोद कुमार लूहार व हेमंतसिंह अग्रवाल निवासी ददरेवा को गिरफ्तार कर पिकअप व तम्बाकू उत्पाद जप्त कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ भादसं की धारा 269, 270 व 45 राजस्थान महामारी अध्यादेष 2020 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से जप्त किए गए तम्बाकू उत्पाद की कीमत करीब 70 हजार रूपए है, लेकिन कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते तम्बाकू उत्पाद पर प्रतिबंध होने के कारण,, छोटे-बड़े सभी दुकानदार चोरी-छुपे इन तम्बाकू उत्पादों को 5 गुणा रेट में लोगों को बेच रहे है। इस हिसाब से पुलिस की ओर से जप्त किए गए तम्बाकू उत्पादों की कीमत करीब 2 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है।

Recommended