गर्मी के दस्तक के साथ ही शहर भीषण पेयजल संकट से जूझने लगा है। शहर में एक ट्रैक्टर पानी 300 रुपए में बिक रहा है। नपा शहर के काहिरी, भगवानपुरा और जमोनिया जलाशय में शहर की पेयजल सप्लाई के लिए आरक्षित पानी की चोरी रोकने के लिए रात-दिन एक कर रही है, लेकिन पानी की चोरी नहीं रुक रही है। शुक्रवार को नगरपालिका अमले ने रात 9.30 बजे काहिरी डैम पर दबिश देकर 10-10 हॉर्सपावर की दो मोटर पानी चोरी करते जब्त की हैं। नगरपालिका की टीम के साथ तीन पुलिसकर्मी बंदूकधारी भी थे। नपा की टीम में सहायक यंत्री विजय कोली, अतिक्रमणदल प्रभारी तिलक खाती, प्रकाश पवार शामिल थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Okay, ready?