प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में चल रहे हैं समर्थन मूल्य केंद्र का आज जिला रसद अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने केंद्र पर चल रही गतिविधियों से जिला रसद अधिकारी को अवगत कराया। केंद्र के भुगतान प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि कृषि उपज मंडी में 10 मार्च से समर्थन मूल्य केंद्र पर गेहूं की खरीद की जा रही है। अब तक केंद्र पर 365 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इस बार बाजार में गेहूं का भाव अधिक होने से किस समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में कम रुचि दिखा रहे हैं। किसानों के समर्थन मूल्य के प्रति कम रुचि दिखाने को लेकर आज कलेक्टर के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी ने केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान केंद्र पर मौजूद क्वालिटी इंस्पेक्टर में उन्हें केंद्र के प्रति किसानों की कम रुचि के कर्म से अवगत कराया। क्वालिटी इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर घर-घर जाकर भी संपर्क किया जा रहा है लेकिन बाजार में गेहूं के भाव समर्थन मूल्य से 200 से 400 रुपए अधिक होने से किस काम रुचि दिखा रहे हैं।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I have explained to him for a long time that you are incurring a loss of Rs. 200 per hour.
00:04If you don't know why you are incurring a loss, then we will immediately put you in the police station.
00:07We will give you two hours.
00:08He said, two hours.
00:09This car is going from here to there.