• 13 hours ago
सवाईमाधोपुर.इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत नगरपरिषद क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। इसके विरोध में सभी महिला श्रमिक सोमवार को नगरपरिषद पहुंचे। यहां दो से से अधिक महिला-श्रमिकों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार किया। इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि नगरपरिषद से गैर कानूनी तरीके से सफाई कर्मियों के काम को शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों से लिए जाने के लिए श्रमिकों पर नाजायज रूप से दबाव बनाया जा रहा है। इससे श्रमिकों में रोष है। श्रमिकों ने कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया की व्यवस्था करने, प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट बॉक्स की व्यवस्था कराने की मांग की। नगरपरिषद के श्रमिकों को सफाई के कार्य में लगाकर सफाईकर्मियों के अधिकारों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। इससे विवाद होने की संभावना है। ऐसे में सफाई का काम शहरी रोजगार गारंटी के श्रमिकों से नहीं करवाकर वाजिब रोजगार देने की मांग की। इस मौके पर बृजेश खटीक, सोनम, लक्ष्मी, पूजा आदि महिलाएं मौजूद रही।
महावीर पार्क से कलक्ट्रेट तक निकाली रैली
इससे पहले सभी नरेगा महिला श्रमिक बजरिया स्थित महावीर पार्क पहुंची। यहां अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। इसके बाद यहां रैली के रूप में रवाना हुई और कलक्ट्रेट पर मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं महिलाओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद फिर नारेबाजी करते हुए नगरपरिषद कार्यालय परिसर पहुंची। यहां करीब ढाई घंटे तक कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Crowd noise

Recommended