कपड़े के घोड़े बने आकर्षण का केन्द्र, एक-एक क्विंटल के दो घोड़े पहुंचे पोकरण
जोधपुर से पोकरण पहुंचे पदयात्री संघ की ओर से गत दो दिनों से कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पोकरण में चारों तरफ बाबा के जयकारे गूंज रहे है और माहौल भी धर्ममय हो गया है। बाबा रामदेव के भादवा मेले में इन दिनों रामदेवरा सहित पोकरण में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जोधपुर से आने वाले पदयात्री संघ रामदेवरा में बाबा की समाधि के दर्शनों से पूर्व पोकरण में एक रात्रि विश्राम कर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते है। ऐसे में रामदेवरा के साथ पोकरण में भी मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है। जोधपुर सोजती गेट सर्वसमाज पदयात्री संघ के सैकड़ों सदस्य बुधवार को पोकरण पहुंचे और बुधवार व गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। पदयात्रियों के पड़ावस्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में गत दो दिनों से चहल पहल लगी हुई है। गौरतलब है कि बुधवार को सोजती गेट के 36 कौम पदयात्री संघ के अलावा जोधपुर के अन्य हिस्सों व समाजों के संघ पोकरण पहुंचे थे। जिन्होंने झंडा रैली निकाली थी। जिसके बाद बुधवार को दिन भर कस्बे के मुख्य मार्ग पदयात्रियों से अटे नजर आ रहे थे। हालांकि अन्य पदयात्री संघ गुरुवार को अलसुबह रामदेवरा के लिए रवाना हो गए, लेकिन सोजती गेट संघ गुरुवार को पूरे दिन पोकरण में ही रहा और कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
Category
🗞
News