• 2 days ago
सवाईमाधोपुर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकार वार्ता हुई। इसमें राज्य सरकार के एक वर्ष की विफलता, गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी सहित कई मुद््दों पर चर्चा की।
सांसद संजना जाटव ने बताया कि संसद में देश के गृहमंत्री ने जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक व आपत्तिजनक शब्द कहे हैं, उससे पूरा देश आहत है और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। संसद में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि संसद में धक्का-मुक्की किया गया, जबकि संसद भवन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे है, वहां पर एक सूई भी अगर गिरती है तो वह भी सीसीटीवी कैमरे में कैद होती हैं। इस तरह के झूठे आरोप-प्रत्यारोप कर भाजपा कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है। इसकी कड़े शब्दों में विरोध करते है। केन्द्र सरकार अपने वादों पर खरे नहीं उतर रही है। प्रदेश कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की प्रभारी राखी गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चि_ी पत्तों पर चल रहे हैं कोई अपना निर्णय लेने में सक्षम नहीं है। कोई भी निर्णय लेने से पूर्व दिल्ली जाते हैं।
बजरी माफिया हो रहे हावी
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि जिले में गुंडागर्दी पनप रही है। बजरी माफिया हावी हो रहे है। विकास कार्य ठप हैं। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि लोग महंगाई से मारे जा रहे हैं। किसान खाद, बीज व बिजली समस्या से जूझ रहे है। बिजली के निजीकरण हो जाने से ठेकेदार मनमाने दाम पर डीपी लगा रहे हैं। जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मौके पर सुनील शर्मा, राजेश पहाडिय़ा, राधेश्याम मीणा सहित कई मौजूद थे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00What were the issues that you discussed during the press conference held by the Congress?
00:06I would like to tell you about the conference that took place here today
00:10Because I was also present at the conference and many other MPs were present at the conference
00:14Mr. Rahul was also pushed out of the conference
00:17Rahul did not push him out of the conference
00:20Rahul was accused of pushing him out of the conference
00:23But I would like to tell you that when we were there through the media
00:29There were cameras all over the place
00:32And the accused of pushing him out of the conference was accused of being a criminal
00:35Rahul was a politician who was very good at pushing people out of the conference
00:40So he could never push anyone out of the conference
00:43I would also like to tell you that when we were present at the conference
00:49Our respected National President Mr. Khadke
00:52You are right, the Congress has been pushing him out of the conference
00:56What is the Congress's demand now?
00:58Our demand is that Mr. Shah should resign
01:04And the Prime Minister should fire him
01:06The country is seeing that the comments that he has made about our respected Babasaheb
01:11Are very critical
01:12If this doesn't happen, what will be the future of the Congress?
01:14I would also like to tell you through you that this protest will continue
01:20Until and unless he resigns, the Prime Minister will not fire him

Recommended