मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई

  • 4 hours ago
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी क्षेत्र में चोरी की एक के बाद एक वारदात हो रही है। जिससे लोगों में रोष है। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात को नगर के कंडेला मार्ग स्थित प्रसिद्ध सगस बावजी मंदिर में दूसरी बार एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर से चांदी और सोने के बहुमूल्य आभूषणों के साथ-साथ दानपात्र से नगदी भी चुरा ली। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें बाइक से आए चोरों के चेहरे कपड़ों से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। चोरों ने मंदिर से लगभग दो किलो वजनी चांदी के तीन छत्र, चांदी के हंस के जोड़े, एक तोला वजनी मूर्ति में लगी कुंडलत सहित अन्य बहुमूल्य आभूषण चुराए हैं। इसके अलावा, दानपात्र से करीब 90 हजार रुपये की नकदी भी चोरी कर गए। चोर मंदिर में आरती में इस्तेमाल होने वाला एम्पलीफायर भी अपने साथ ले गए।
मंदिर मंडल ने तुरंत पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस चोरी से गहरा आक्रोश है। उन्होंने उपखण्ड़ अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर चोरों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पिछले महीने भी इसी प्रकार की दो अन्य घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर आते हैं, ताकि कोई उनका सामना न कर सके।
मंदिर मंडल और भक्तों ने मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और चोरी हुए सामान को बरामद करने की मांग की है।

Category

🗞
News

Recommended