• last week
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित भैरू दरवाजे के पास लटिया नाले पर कचरे के ढेर में बार-बार आग की घटनाएं हो रही है। स्थिति यह है कि बीते एक पखवाड़े में करीब पांच से छह बार कचरे के ढेर में आगजनी की घटना हो चुकी है। ऐसे में आग की बढ़ती लपटों के चलते बार-बार दमकल को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ रही है। इसको लेकर प्रशासन व नगरपरिषद के जिम्मेदार अधिकारी भी मौन धारण कर बैठे है।
15 मीटर की दूरी पर ही संचालित है पेट्रोल पंप
शहर में भैरू दरवाजे के पास लटिया नाले पर नगरपरिषद ने कचरा डंपिंग यार्ड बना रखा है। यहां से महज 15 मीटर की दूरी पर ही एक पेट्रोल पंप संचालित है। ऐसे में बार-बार कचरे के ढेर में आग लगने की घटनाएं होने से पेट्रोल पंप मालिकों में भी बड़ी आमजनी की घटना होने का डर सता रहा है। ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही किसी दिन भारी पड़ सकती है।
कई बार शिकायत की, पर नहीं दे रहे ध्यान
पेट्रोल पंप संचालक ज्ञानेन्द्र गुप्ता,अवधबिहारी शर्मा, मुरारीलाल सैनी, प्रहलाद आदि ने बताया कि बीते एक पखवाड़े में करीब छह बार पेट्रोप पंप के समीप कचरा डंपिंग यार्ड में आग लग चुकी है। कचरे के ढेर को अन्यत्र स्थापित करने को लेकर जिला कलक्टर, नगरपरिषद आयुक्त से भी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
दो दिन से लगातार लग रही आग
यहां डंपिग यार्ड में बीते दो दिनों से लगातार कचरे के ढेर में आग लग रही है। गत सोमवार दोपहर को कचरे के ढेर में आग लग गई। वहीं सोमवार रात साढ़े 12 बजे भी कचरे के ढेर में आग लग गई थी। दोनों ही दिन दमकल को तत्काल फोन कर बुलाया और आग को बुझाया।
कचरा डालना नहीं कर रहे बंद
शहर के भैरू दरवाजे के पास लटिया नाले पर नगरपरिषद की कचरे की गाडिय़ा खाली कराई जा रही है। यहां कचरा नहीं डालने के लिए कई बार स्थानीय लोग व पेट्रोल पंप मालिक प्रशासन व नगरपरिषद से शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद भी जबदस्ती कचरा डाला जा रहा है।

इनका कहना है...
शहर के भैरू दरवाजे के पास लटिया नाले पर कचरे के ढेर में बार-बार आगजनी की घटना हो रही है, तो इस मामले को दिखवाता हूं।
अनूपसिंह, उपखंड अधिकारी, सवाईमाधोपुर


Category

🗞
News
Transcript
00:00You
00:30You
01:00You

Recommended