sawaimadhopur news टूटी पुलिया बनी मुसिबत, लोगों के सामने आया रोजी-रोटी का संकट

  • last month

सवाईमाधोपुर.भारी बारिश के बाद शहर में राजबाग की टूटी पुलिया से अब लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात यह है कि क्षतिग्रस्त पुलिया से शहर में परलीपार लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। ऐसे में लोगों को मवेशियों के लिए चारे-पानी, घरेलू खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी कामकाजों में परेशान होना पड़ रहा है। उधर, पुलिया की मरम्मत को लेकर अब तक जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे है। इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय पर राजबाग पुलिया गत दिनों भारी बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में पुलिया के दूसरी ओर रहने वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं रोजमर्रा के कार्य भी व जीवन प्रभावित हो गया है।
सिर पर चारा ले जाने को मजबूर
शहर राजबाग की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को मवेशियों के लिए चारे की चिंता भी सता रही है। मजबूरन लोगों को टूटी पुलिया के सहारे सिर पर चारा ढोना पड़ रहा है। पुलिया टूटने से दुपहिया व चौपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में लोगों को पैदल ही आना जाना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन ने पुलिया की मरम्मत के साथ एक और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।
लटिया नाले को पार कर ला रहे दूध व आटा
राजबाग की पुलिया टूटने से लोगों को खाने-पीने के सामने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। हालात यह है कि दुपहिया वाहन चालक दूध व आटा भी मोटरसाईकिल पर लटिया नाले को पार कर ला रहे है। वहीं गेहूं पीसवाने के लिए भी परेशानी हो रही है। पानी व क्रंकीट में मोटरसाईकिल के फंसने का भी खतरा रहता है। ऐसे में शहर के लटिया नाले में पानी के बहाव को पार करने के लिए एक व्यक्ति को भी पीछे बिठाकर लाना पड़ रहा है।
पांच दिन से आवागमन बाधित
शहर राजबाग के दूसरी ओर परलीपार लोगों के डेयरी फार्म हाउस व घर है। ऐसे में घरेलू सामान के साथ मवेशियों के चारे से लेकर दूध बेचने के लिए लोगों को प्रतिदिन आना जाना पड़ रहा है। ऐसे में पिछले पांच दिन से लोगों के लिए आवागमन बाधित है। गौरतलब है कि १२ सितम्बर को जिला मुख्यालय पर भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए थे। इससे शहर राजबाग की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh
00:30Oh
01:00Oh

Recommended