• 5 hours ago
प्रतापगढ़. शहर के अहिंसा नगर में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। घटना सोमवार सुबह 11 बजे के बाद की बताई जा रही है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मोबाइल यूनिट भी मौके पर पहुंची। जहां आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। पुलिस ने बताया कि अध्यापिका गुड्डी शर्मा के घर में चोरों ने ताला तोडक़र चोरी की। घटना उस समय हुई जब अध्यापिका पानमोडी स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल में थीं। किरायेदार संगीता मेघवाल ने दोपहर 12 बजे अध्यापिका को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वे स्कूल से घर पहुंचीं। घर का दरवाजा खुला मिला और सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने करीब 3-4 हजार रुपए नकद और कुछ चांदी के जेवर चुराए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और मोबाइल यूनिट की टीम दोपहर बाद तक जांच में जुटी रही। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इस संबंध में शिक्षिका की ओर से रिपोर्ट दी गई है। दिन दहाड़े इस प्रकार की घटना पर आमजन आक्रोश जता रहे है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching and don't forget to like and subscribe!

Recommended