छोटीसादड़ी. जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि 8 फरवरी 2024 को थाना छोटीसादड़ी पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक से 31 किलो डोडा.चूरा जब्त किया था। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पहले ही एक अन्य आरोपी महेश को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में बताया कि जब्त किया गया डोडा-चूरा कारूलाल उर्फ देवीलाल से खरीदा गया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन वह काफी समय से फरार था। थानाधिकारी प्रवीण टांक ने एक विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार परठिकाने पर दबिश देकर वरमण्डल निवासी आरोपी कारूलाल उर्फ देवीलाल पुत्र वेजराम आंजना को गिरफ्तार कर लिया।
Category
🗞
News