• last year
अरनोद. अरनोद पुलिस ने कार में ले जा रहे डोडा चूरा पकड़ा है। कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम मंगलवार रात को गश्त कर रही थी। टीम गश्त के दौरान रूण्डिया तिराहे पर पहुंची। जहां पर रूण्डिया की तरफ से कच्चे रास्ते से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस वाहन को देखकर कार चालक ने कार को रोक दी। कार में कोई अवैध संदिग्ध वस्तु होने की आशंका होने पर पुलिस ने कार को रुकवा ली। चालक ने अपना नाम मनीष पुत्र भगाराम जाट निवासी शिवगांव थाना बोरानाडा जिला जोधपुर शहर बताई। उसके पास ज्योतिष पुत्र डेम्बाराम भील निवासी भीलों की बस्ती कालीजाल थाना लुणी जिला जोधपुर ग्रामीण व जीतुराम पुत्र ओमाराम भील निवासी भीलों की बस्ती कालीजाल थाना लुणी जिला जोधपुर ग्रामीण बताया। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली। जिसमें दो कट्टों में 11 किलो 300 ग्राम पिसा हुआ डोडाचूरा मिला। कार के अदंर दो नम्बर प्लेटें भी मिली। चालक मनीष के पास 26 हजार रुपए मिले। जिनके बारे में पूछने पर बताया कि इन रूपयों से और डोडाचूरा खरीदना बताया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रकरण में अनुसंधान शुरू किया गया।
शराब का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़. हथुनिया पुलिस ने अवैध शराब परिहवन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त करते हुए अरनिया, सेमली से सेमली फन्टे के पास पहुंची। जहां सामने से एक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद कट्टा लेकर आता नजर आया। जो पुलिस को देख प्लास्टिक का कट्टा रोड के साईड में छोडकर भागा। शंका होने से उसे पकड़ लिया। कन्हैयालाल पुत्र मांगीलाल मालवीय निवासी सेमली को देशी मदिरा के 53 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया।

Category

🗞
News

Recommended