कन्नौज क्षेत्र के छिबरामऊ विकासखंड की ग्राम पंचायत सराय गुर्जर मल के प्रधान अंकित कोरी उर्फ रवि पुत्र रामदास कोरी छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास के निकट एचडीएफसी एटीएम से पचासी सो रुपए निकाल कर आपने घर सराय गुर्जर मल जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए रवि यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सुभाष नगर पश्चिमी बाईपास थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज और राजेश राठौर निवासी बिशनगढ़ रोड थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज संजीव व सवित यादव पुत्र मानसिंह ने प्रधान को गाली गलौज करते हुए और जातिसूचक शब्द कहते हुए प्रधान के ऊपर हांकी डंडों और तमंचे की बट पिस्टल से हमला कर दिया और नीचे गिरा कर काफी मारपीट की जिससे प्रधान अंकित कोरी उर्फ रवि गंभीर रूप से घायल हो गए
और घायल प्रधान के द्वारा एचडीएफसी एटीएम से निकाले गए पचासी सो रुपए और एक सोने की चेन लूट ले गए। इस घटना की जानकारी घायल प्रधान ने पुलिस को दी तो बिना देरी किए हुए घटना पर पुलिस बल पहुंच गया और पुलिस ने घायल प्रधान को सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्रधान का इलाज चल रहा है। वही आपको बता दें प्रधान से लेकर पूरा परिवार दहशत में है परिवार चाहता है है कि पुलिस इन आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजें। वही प्रधान की माने तो पहले मारा पीटा उसके बाद चैन भी लूट ली और हमलावर यह कह कर निकल गए कि इस सोने की चैन से हम मुकदमा भी खत्म करा देंगे
वहीं सीओ शिव कुमार थापा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यह मामला संज्ञान में आया है मामले की पड़ताल की जा रही है जो दोषी होंगे उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
और घायल प्रधान के द्वारा एचडीएफसी एटीएम से निकाले गए पचासी सो रुपए और एक सोने की चेन लूट ले गए। इस घटना की जानकारी घायल प्रधान ने पुलिस को दी तो बिना देरी किए हुए घटना पर पुलिस बल पहुंच गया और पुलिस ने घायल प्रधान को सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्रधान का इलाज चल रहा है। वही आपको बता दें प्रधान से लेकर पूरा परिवार दहशत में है परिवार चाहता है है कि पुलिस इन आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजें। वही प्रधान की माने तो पहले मारा पीटा उसके बाद चैन भी लूट ली और हमलावर यह कह कर निकल गए कि इस सोने की चैन से हम मुकदमा भी खत्म करा देंगे
वहीं सीओ शिव कुमार थापा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यह मामला संज्ञान में आया है मामले की पड़ताल की जा रही है जो दोषी होंगे उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Category
🗞
News