सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से जिला मुख्यालय पर संचालित पार्क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है। झूले टूटे, हरियाली गायब, टूटे डस्टबीन और जगह-जगह लगे कचरे के ढेर। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों जिला मुख्यालय के पार्कों के बने है। दो पल सुकून के बीताने के लिए सुबह-शाम बच्चों से लेकर बड़ो तक पार्क में टहलने व मनोरंजन के लिए झूला झूलने आते है, मगर इन दिनों बजरिया का सबसे पुराना व कलक्ट्रेट के समीप महावीर पार्क व शहर में पार्क देखरेख के अभाव में अपनी सुन्दरता खोते जा रहे है। पत्रिका टीम ने जिला मुख्यालय पर संचालित कई पार्कों की पड़ताल की तो हालात खस्ताहाल मिले। पेश है पार्कों की बदहाली को लेकर एक रिपोट...र्।
इन पार्कों की हालत खस्ताहल...
बजरिया महावीर पार्क: ट्रेक व झूले टूटे, गदंगी के लगे ढेर
यूं तो नगर परिषद की ओर से पार्कों की मेंटिनेंस पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन देखरेख के अभाव में वर्तमान में बदहाल होते जा रहे है। बजरिया में कलक्ट्रेट रोड पर संचालित महावीर पार्क सबसे पुराना पार्क है। नगरपरिषद के अधीन इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद ने लाखों रुपए खर्च कर झूले, ओपन जिम सहित अन्य विकास कार्य कराए थे लेकिन अब सार संभाल नहीं होने से पार्कों की स्थिति दयनीय बनी है। हालात यह है कि पार्क का ट्रेक की टाइल्स जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं कई झूले और फिसलपट््टी टूटे है। सफाई के अभाव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है।
बजरिया गुलाब बाग: कुर्सियां व डस्टबीन टूटे
जिला मुख्यालय पर गुलाब बाग पार्क के भी हाल बदहाल है। यहां नगरपरिषद की अनदेखी से पार्क में जगह-जगह बैठने की कुर्सिया व डस्टबीन टूटे पड़े है। ऐसे में लोगों को मजबूर जमीन पर ही बैठना पड़ता है। वहीं डस्टबीन टूटे होने से गंदगी के ढेर लगे है। ऐसे में ट्रेक के किनारे लोन में पड़े है। इनको हटाकर अब तक बदला नहीं गया है। यहां भी पार्क में झूले टूटे है। इनका जिम्मा संभालने वाले नगरपरिषद के अधिकारी-कर्मचारी देखरेख के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं।
शहर नेहरू पार्क: मवेशियों का रहता है जमावड़ा
शहर में संचालित नेहरू पार्क की हालात सबसे ज्यादा खराब है। देखभाल के अभाव में पार्क में दिनभर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पार्क में बोरिंग खराब है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है। हरियाली का नामोनिशान नहीं है। बैठने के लिए कुर्सियां और झूले टूटे है। यहां तक रात के समय शराबियों का भी जमावड़ा रहता है।
इनका कहना है...
पार्कों में टूटे झूले, फिसलपट््टी, क्षतिग्रस्त ट्रेक आदि का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद समस्याओं को ठीक कराया जाएगा। जिन पार्कों में शराबियों का जमावड़ा रहता है। उसके बारे में एसपी मेडम को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी।
मेघा वर्मा, कार्यवाहक सभापति, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
इन पार्कों की हालत खस्ताहल...
बजरिया महावीर पार्क: ट्रेक व झूले टूटे, गदंगी के लगे ढेर
यूं तो नगर परिषद की ओर से पार्कों की मेंटिनेंस पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन देखरेख के अभाव में वर्तमान में बदहाल होते जा रहे है। बजरिया में कलक्ट्रेट रोड पर संचालित महावीर पार्क सबसे पुराना पार्क है। नगरपरिषद के अधीन इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद ने लाखों रुपए खर्च कर झूले, ओपन जिम सहित अन्य विकास कार्य कराए थे लेकिन अब सार संभाल नहीं होने से पार्कों की स्थिति दयनीय बनी है। हालात यह है कि पार्क का ट्रेक की टाइल्स जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं कई झूले और फिसलपट््टी टूटे है। सफाई के अभाव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है।
बजरिया गुलाब बाग: कुर्सियां व डस्टबीन टूटे
जिला मुख्यालय पर गुलाब बाग पार्क के भी हाल बदहाल है। यहां नगरपरिषद की अनदेखी से पार्क में जगह-जगह बैठने की कुर्सिया व डस्टबीन टूटे पड़े है। ऐसे में लोगों को मजबूर जमीन पर ही बैठना पड़ता है। वहीं डस्टबीन टूटे होने से गंदगी के ढेर लगे है। ऐसे में ट्रेक के किनारे लोन में पड़े है। इनको हटाकर अब तक बदला नहीं गया है। यहां भी पार्क में झूले टूटे है। इनका जिम्मा संभालने वाले नगरपरिषद के अधिकारी-कर्मचारी देखरेख के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं।
शहर नेहरू पार्क: मवेशियों का रहता है जमावड़ा
शहर में संचालित नेहरू पार्क की हालात सबसे ज्यादा खराब है। देखभाल के अभाव में पार्क में दिनभर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पार्क में बोरिंग खराब है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है। हरियाली का नामोनिशान नहीं है। बैठने के लिए कुर्सियां और झूले टूटे है। यहां तक रात के समय शराबियों का भी जमावड़ा रहता है।
इनका कहना है...
पार्कों में टूटे झूले, फिसलपट््टी, क्षतिग्रस्त ट्रेक आदि का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद समस्याओं को ठीक कराया जाएगा। जिन पार्कों में शराबियों का जमावड़ा रहता है। उसके बारे में एसपी मेडम को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी।
मेघा वर्मा, कार्यवाहक सभापति, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
Category
🗞
News