• last month
सवाईमाधोपुर.हाऊसिंग बोर्ड स्काउट मैदान के सामने गत दिनों बनाई गई रोड आमजन के लिए सुविधा में दुविधा बनी है। रोड बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मिट््टी उठवाने भूल गए है। इससे पैदल राहगीरों व रहवासीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात यह है कि रोड बनाने के बाद अब उड़ रही मिट््टी व सीवरेज के छोड़े गए गड््ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने है।
सर्किट हाउस से हाऊसिंग बोर्ड बस स्टैण्ड तक बना था रोड
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करीब एक माह पहले सर्किल हाउस से हाऊसिंग बोर्ड तक पांच सौ मीटर तक सीसी रोड का निर्माण कराया था। रोड बनने के बाद यहां कार्मिकों ने रोड की तराई के लिए मिट््टी डाली थी। थोड़ी देर तराई के बाद अब रोड को ऐसे ही छोड़ दिया है। इससे अब वाहनों के आवाजाही के दौरान धूल उड़ रही है। नवनिर्माणाधीन सीसी रोड पर वाहन भी खड़े नहीं हो पा रहे है।
अस्थमा मरीजों को हो रही परेशानी
सीसी रोड निर्माण के बाद जगह-जगह धूल के गुबार उड़ रहे हैं। ऐसे में एक तो राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय रहवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लगातार धूल उडऩे से बच्चों और बुजुर्गों को खतरा बढ़ रहा है। वायू प्रदूषण के कारण उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण से सांस के मरीजों व आंखों में धूल जाने से एलर्जी की बीमारी का खतरा बना है।
सीवरेज के गड््ढो से गिरकर हो रहे चोटिल
हाऊसिंग बोर्ड में स्काउट मैदान के सामने रोड निर्माण के दौरान सीवरेज के गड््ढो का ज्यों का त्यों छोड़ दिया है। इससे वाहन चालकों के साथ रात के समय लोगों के गिरने का अंदेशा बना रहता है। नवनिर्माणाधीन रोड पर स्काउट मैदान के सामने करीब आधा दर्जन सीवरेज के गड््ढे खुले पड़े है। इन गड्््ढों में लोग कई बार गिर भी चुके है।

इनका कहना है...
हाऊसिंग बोर्ड में सर्किट हाउस से बस स्टैण्ड तक पांच सौ मीटर की दूरी पर सीसी रोड का निर्माण कराया था। तराई के लिए मिट््टी को छोड़ रखा था। जल्द ही मिट््टी को उठाया जाएगा और रोड के दोनों ओर परत व सीवरेज के गड््ढो को भरवाया जाएगा।
आशाराम मीणा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सवाईमाधोपुर


Category

🗞
News

Recommended