जल झूलनी ग्यारस पर निकाली रेवाड़ियां

  • 2 days ago

जोड़ रेवाड़ी ::::जल झूलनी ग्यारस पर निकाली रेवाड़ियां
भगवान को कराया जलविहार

अजमेर. जल झूलनी ग्यारस पर सर्व समाज की रेवड़ियां निकाली गई। इसमें वैष्णव समाज रैगर समाज ब्राह्मण समाज वाल्मीकि समाज इत्यादि समाजो कि रेवाड़ियां प्रमुख मार्गों से होते हुए लव कुश गार्डन पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डॉक्टर द्रोपदी कोली ने रेवाड़ियों की पालकी की आरती की। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह व लक्ष्मी धोलखेड़िया, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, धीरज बुंदेल, मुकेश पवार व शमशुदीन ने आरती में भाग लिया।
-----------------------------------------------

शास्त्री नगर में रेवाड़ी निकाली


अजमेर.शास्त्री नगर में स्थिति सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी की रेवाड़ी ढोल ढमाके गाजे बाजे के साथ निकाली। मन्दिर समिति के प्रवक्ता डॉ. एस. डी. मिश्रा ने बताया कि रेवाड़ी मदिर परिसर से विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सामुदायिक भवन पार्क नंबर दो में शाम छह बजे पहुंची। यहां जल विहार कराने के बाद रेवाड़ी पुन मंदिर पहुंची।
डॉ . एस . डी . मिश्रा ने बताया की ठाकुरजी मंदिर समिति एवं यूथ क्लब तथा कल्ब महिला मण्डल के पदाधिकारियों ने रेवाड़ी में विहार कराया। शिव कुमार पुजारी ने शृंगार किया। कार्यक्रम का संयोजन राजेश दाधीच, अजय गोयल, संजय मंगल, सतीश गोयल, संजीव चतुर्वेदी , मुकेश विजवर्गीय, आशीष भटनागर,दिनेश सोनी व महेश अग्रवाल ने किया।

----------------------------------------


घरों से लाए पानी, रोशनी की नहीं व्यवस्था

ठाकुरजी को जलविहार कराने के दौरान लोगों को परेशानियां हुई। लवकुश उद्यान में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली। कई जगह लोग जलविहार के लिए घरों से पानी लेकर पहुंचे। रावण की बगीची में भी ठाकुरजी को जलविहार कराया गया। आनासागर बारादरी पर बेरिकेडिंग के चलते लोग नहीं पहुंच पाए।


Category

🗞
News

Recommended