राजसमंद. जिले में चल रहे गणपति महोत्सव के तहत कई स्थानों पर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर परिषद के गणपति महोत्सव का समापन बुधवार को पांचवें दिन अरविंद स्टेडियम में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का नौ-चौकी स्थित जलकुण्ड में विसर्जन किया गया। इसके लिए स्टेडियम परिसर से दोपहर के समय करीब डेढ़ सौ प्रतिमाओं की धूमधाम से शोभयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बैण्डबाजे, डीजे एवं ढोल पार्टियों ढोल-नगाड़ा वादन के साथ धूमधाम से रवाना हुई। शोभायात्रा में अरिवंद स्टेडियम की गणेश प्रतिमाओं के साथ ही राजनगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापति गणेश प्रतिमाएं भी रास्ते में शामिल होती गई। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण, राम-सीता, राधा-कृष्ण, हनुमानजी एवं भगवान शिव की आकर्षक झांकिया शामिल थी। वहीं, बैण्ड और ऊंट-घोड़े तथा कच्छी घोड़ी नृत्य कलाकार व धाकाधिक धमाका के कलाकर लोगों का मनोरंजन करते हुए चल रहे थे। इसके साथ ही भूतों की शिव बारात और मनोज रिया एण्ड पार्टी की प्रस्तुतियां लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। पूरे मार्ग में युवा अखाड़ा प्रदर्शन करते और हैरत अंगेज करतब दिखाते चल रहे थे। शोभायात्रा कलालवाटी, दाणी चबूतरा, राजनगर बस स्टैण्ड, नायकवाड़ी, मालीवाड़ा, रैगर मोहल्ला, किशोर नगर मण्डा व हुसैनी चौक से होकर नौचौकी होते हुए झील पर स्थित प्रतिमाओं के विसर्जन कुण्ड पर पहुंची, जहां बारी-बारी से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व अरविंद स्टेडियम में जिला कलक्टर शुभम चौधरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, आयुक्त बृजेश राय सहित विशिष्टजनों ने गणपति प्रतिमा की पूजा कर आरती उतारी।
युवा की नासमझी से हो जाता तनाव
गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा के दौरान एक युवा की नासमझी उस पर भारी पड़ गई। शोभायात्रा के दौरान युवा ने असामाजिक गतिविधि को अंजाम दिया। इसकी जानकारी लगते ही शोभायात्रा में शामिल लोग राजनगर थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराकर मामले की पूरी जानकारी दी। इस पर पुलिस तुरंत आरोपी युवा को पकडकऱ अपने साथ राजनगर थाने ले गई। सूचना पर पुलिस एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ करनें में जुटी है।
युवा की नासमझी से हो जाता तनाव
गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा के दौरान एक युवा की नासमझी उस पर भारी पड़ गई। शोभायात्रा के दौरान युवा ने असामाजिक गतिविधि को अंजाम दिया। इसकी जानकारी लगते ही शोभायात्रा में शामिल लोग राजनगर थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराकर मामले की पूरी जानकारी दी। इस पर पुलिस तुरंत आरोपी युवा को पकडकऱ अपने साथ राजनगर थाने ले गई। सूचना पर पुलिस एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ करनें में जुटी है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00🔥🔥🔥
00:28🔥🔥🔥
00:48🔥🔥🔥