• 2 days ago
सवाईमाधोपुर. कुश्तला क्षेत्र में बधवार को बजरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडऩे की एवज में 10 हजार रुपए की घूस लेते कुश्तला पुलिस चौकी प्रभारी भरतलाल गुर्जर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने सोमवार रात को कुश्तला चौकी के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी। आरोपी ने मंगलवार रात को बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाने में खड़ा कराया। एमवीएक्ट में चालान कर छोडऩे व कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी भरतलाल ने 50 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। इस दौरान मौके पर ही आरोपी ने 30 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद दूसरे दिन 20 हजार देने की सहमति बनी। इसके बाद स्थानीय एसीबी के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार को रिश्वत के दस हजार रुपए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लगातार मिल रही थी वसूली की शिकायतें
एसीबी के एएसपी ने बताया कि कुश्तला क्षेत्र में अवैध बजरी से डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने के दौरान अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। परिवादी ने इस संबंध में एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर परिवादी से सम्पर्क किया और शिकायत का सत्यापन कराया। इस बारे में एसीबी टीम ने पता किया तो आरोपी ने सोमवार रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने में खड़ा करवा और चालान काटकर मौके पर ही 30 हजार रुपए ले लिए। दूसरे दिन सत्यापन के दौरान दस हजार रुपए ले लिए और कांस्टेबल सियाराम को दिलवाए। इसके बाद शेष दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Category

🗞
News

Recommended