• 2 days ago
सीमावर्ती जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने सोमवार को जिले में कार्यरत भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी स्वयं और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई दोपहर बाद की गई। एसीबी की इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक और अन्य सरकारी महकमों में हलचल मच गई है। रिश्वत राशि सोलर कम्पनी की जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण करने के एवज में ली गई। बताया जाता है कि इस मामले में कुल 60 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। जिस पर परिवादी ने जयपुर एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि स्पेशल यूनिट द्वितीय एसीबी जयपुर को इस आशय की एक शिकायत मिली कि परिवादी को तहसील क्षेत्र फतेहगढ़ और तहसील क्षेत्र भणियाणा जिला जैसलमेर में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाइश करवाने के लिए सुमित्रा चौधरी तहसीलदार भणियाणा व शिवप्रसाद शर्मा तहसीलदार फतेहगढ़ और अन्य ने 60 लाख रुपए की मांग कर परेशान कर रहे हैं।

Category

🗞
News

Recommended