Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/10/2025
पेड़ों को बचाने के लिए मजबूत कानून यानी ट्री प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा, अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा, राजस्थान पर्यावरण जीव रक्षा संस्थान, पर्यावरण संघर्ष समिति खेजड़ला व जिला बिश्नोई संस्थान सहित कई पर्यावरण व वन्य जीव के संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों की ओर से सोमवार को दोपहर 2 बजे तक किए गए जैसलमेर बंद के आह्वान का मिलाजुला असर दिखा। सोमवार दोपहर तक जहां गड़ीसर मार्ग, गुलासतला, आसनी पथ और हनुमान चौराहा क्षेत्र में कई दुकानें बंद रही, वहीं गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल के बाहर व पुराने ग्रामीण बस स्टैंड आदि इलाकों में बंद को ज्यादा समर्थन नहीं मिल सका। दूसरी ओर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार पूर्वाह्न गड़ीसर चौराहा से पेड़ बचाने सहित पर्यावरण की रक्षा की मांग को लेकर निकाली गई रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जिसमें शामिल पुरुषों ने सिर पर सिर सांटे रूख बचे तो भी सस्तो जाण...की इबारत लिखी टोपियां पहन रखी थी।

Category

🗞
News

Recommended