सवाईमाधोपुर.शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले हम्मीर ब्रिज की चौड़ाई व विस्तारिकरण का कार्य धीमी गति से रेंग रहा है। हालात यह है बीते करीब सवा दो साल में हम्मीर ब्रिज का केवल 55 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है जबकि अभी 45 फीसदी निर्माण कार्य शेष हे। इस कार्य को पूरा करने की अवधिक जुलाई माह तक रखी है। ऐसे में शेष चार महीने में निर्माण कार्य को पूरा करने की चुनौती बनी है।
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण एवं निर्माण कार्य का कार्य 32.91 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसके लिए मैसर्स विजय कुमार को कार्यादेश दिया है। इसमें दो स्पान, एक 48 मीटर बोण्स्ट्रिंग गर्डर, मुख्य रेलमार्ग एवं दूसरा 30 मीटर कम्पोजिट गर्डर, एक रोटरी 40 मीटर व्यास, वीयूपी रैम्प आदि का कार्य शामिल है।
सवा दो साल में केवल 55 प्रतिशत कार्य
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण व निर्माण कार्य 18 नवम्बर 2022 को शुरू हुआ था। वहीं हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण कार्य की कार्य समाप्ति तिथि 17 नवम्बर 2024 निर्धारित है। लेकिन निर्धारित तिथि तक हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। ऐसे निर्माण कार्य में देरी होने फिर से निर्माण अवधिक को आठ माह और बढ़ाया गया है। अब 12 जुलाई तक कार्य को पूरा करना है। मगर जिस गति से निर्माण चल रहा है, उससे तो चार माह बाद भी कार्य पूरा नहीं होने का अनुमान है।
इसलिए हो रही है कार्य में देरी
जानकारी के अनुसार कार्य के शुरूआती दिनों में रेलवे की ओर से मुख्य स्पान 48 मीटर की ड्राइंग बदलने व भूमि अवाप्ति के कारण कार्य लगभग 6 माह का समय लग गया था। इससे कार्य में देरी हुई। रेलवे की ओर से 49 मीटर स्पान और 30 मीटर स्पान के गर्डरो की अनुमोदनों व मैटेरियल निरीक्षण में देरी मुख्य कारण रही। टोंक साइड आ रहे रैम्प में कुछ संरचनाओं को हटाया व लालसोट साइड रैम्प में भूमि अवाप्ति की कार्रवाई में देरी का प्रमुख कारण रहा है।
जाम से एम्बुलेंस में मरीजों को होती है परेशानी
हम्मीर ब्रिज निर्माण की अवधि 12 जुलाई को पूरी होना प्रस्तावित है। लेकिन अभी इस कार्य योजना में दो रेलवे ब्रिज, दो रैम्प एवं एक रोटरी का निर्माण आदि कार्य होना शेष है। यह ब्रिज सवाईमाधोपुर शहर खण्डार सडक़(मध्यप्रदेश को जाने वाली एनएच)एवं रणथम्भौर सडक़ को जोडऩे का माध्यम है। वर्तमान में ठेकेदार की ओर से धीमी गति से एवं गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग विभागीय अधिकारी ठीक से नहीं कर रहे है। ऐसे में हम्मीर ब्रिज पर रोज बार-बार जाम लग रहा है। विशेषतौर पर एम्बुलेंस में मरीजों व प्रसूताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इनका कहना है...
हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण का करीब 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य को जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। हम्मीर ब्रिज की कुछ दीवारे पुरानी व क्षतिग्रस्त है। इसके लिए आगामी कार्ययोजना में प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजा जाएगा।
वेदप्रकाश शर्मा, अधिशासी अभियंता, एनएचआई, सवाईमाधोपुर
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण एवं निर्माण कार्य का कार्य 32.91 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसके लिए मैसर्स विजय कुमार को कार्यादेश दिया है। इसमें दो स्पान, एक 48 मीटर बोण्स्ट्रिंग गर्डर, मुख्य रेलमार्ग एवं दूसरा 30 मीटर कम्पोजिट गर्डर, एक रोटरी 40 मीटर व्यास, वीयूपी रैम्प आदि का कार्य शामिल है।
सवा दो साल में केवल 55 प्रतिशत कार्य
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण व निर्माण कार्य 18 नवम्बर 2022 को शुरू हुआ था। वहीं हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण कार्य की कार्य समाप्ति तिथि 17 नवम्बर 2024 निर्धारित है। लेकिन निर्धारित तिथि तक हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। ऐसे निर्माण कार्य में देरी होने फिर से निर्माण अवधिक को आठ माह और बढ़ाया गया है। अब 12 जुलाई तक कार्य को पूरा करना है। मगर जिस गति से निर्माण चल रहा है, उससे तो चार माह बाद भी कार्य पूरा नहीं होने का अनुमान है।
इसलिए हो रही है कार्य में देरी
जानकारी के अनुसार कार्य के शुरूआती दिनों में रेलवे की ओर से मुख्य स्पान 48 मीटर की ड्राइंग बदलने व भूमि अवाप्ति के कारण कार्य लगभग 6 माह का समय लग गया था। इससे कार्य में देरी हुई। रेलवे की ओर से 49 मीटर स्पान और 30 मीटर स्पान के गर्डरो की अनुमोदनों व मैटेरियल निरीक्षण में देरी मुख्य कारण रही। टोंक साइड आ रहे रैम्प में कुछ संरचनाओं को हटाया व लालसोट साइड रैम्प में भूमि अवाप्ति की कार्रवाई में देरी का प्रमुख कारण रहा है।
जाम से एम्बुलेंस में मरीजों को होती है परेशानी
हम्मीर ब्रिज निर्माण की अवधि 12 जुलाई को पूरी होना प्रस्तावित है। लेकिन अभी इस कार्य योजना में दो रेलवे ब्रिज, दो रैम्प एवं एक रोटरी का निर्माण आदि कार्य होना शेष है। यह ब्रिज सवाईमाधोपुर शहर खण्डार सडक़(मध्यप्रदेश को जाने वाली एनएच)एवं रणथम्भौर सडक़ को जोडऩे का माध्यम है। वर्तमान में ठेकेदार की ओर से धीमी गति से एवं गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग विभागीय अधिकारी ठीक से नहीं कर रहे है। ऐसे में हम्मीर ब्रिज पर रोज बार-बार जाम लग रहा है। विशेषतौर पर एम्बुलेंस में मरीजों व प्रसूताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इनका कहना है...
हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण का करीब 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य को जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। हम्मीर ब्रिज की कुछ दीवारे पुरानी व क्षतिग्रस्त है। इसके लिए आगामी कार्ययोजना में प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजा जाएगा।
वेदप्रकाश शर्मा, अधिशासी अभियंता, एनएचआई, सवाईमाधोपुर
Category
🗞
NewsTranscript
00:00We have to go back to the parking lot.
00:04We have to park the motorcycle there.
00:07We have to wait for a day.
00:09We have to wait for a day.
00:11It's been two years.
00:13We have to wait for a day.
00:15We have to wait for a day.