• last year
मनोहर थाना क्षेत्र में बामन गांव की टपरियों के खेत में फिर पैंथर का मूवमेंट नजर आया। पैंथर खेतों से गुजरा हुआ ग्रामीणों को नजर आया । वन विभाग की टीम पैंथर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं । ग्रामीणों को सर्तक व सावधान रहने की सलाह दी गई है ।


वन नाकेदार जुगराज मीणा ने बताया कि क्षेत्र में 23 नवंबर को सरेडी नेवज नदी पर पहली बार पैंथर के मूवमेंट नजर आने के संकेत मिले थे। इस पर टीम ने जाकर पद मार्क से पैंथर होने की पुष्टि की थी। इसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार पैंथर के मूमेंट की नजर पद मार्क के माध्यम से बने हुए हैं । पहली बार बामन गांव की टापरियों के खेत से निकलते हुए पैंथर का वीडियो सामने आया है । इसके मूवमेंट के आधार पर गांव कूंजरा, कूंजरी व खेडी गांवो के ग्रामीणों व किसानों को इस क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट की सूचना दी गई हैं । अभी तक सिर्फ पदमार्क ही सामने आए थे। पहली बार पैंथर का विडियो सामने आया है।

Category

🗞
News

Recommended