• 2 months ago
रेलवे कोच की सजावट पर विशेष ध्यान

- अजमेर कैरिज कारखाने में डबल डेकर कोच की मेंटेनेंस भी शुरू
अजमेर. कैरिज कारखाने ने एक और नई उपलब्धि हासिल की है। यहां अब ‘पैलेस ऑन व्हील’ के बाद डबल डेकर कोच की मेंटेनेंस भी शुरू हो गई है। मेंटेनेंस के साथ अब रेलवे इंटीरियर पर भी विशेष ध्यान दे रही है। रेलगाड़ी के कोच को हैरिटेज लुक देने के साथ ही पेंटिंग बनाई गई हैं। रेल यात्रा के दौरान कोच का इंटीरियर ड्रांइग रूम-सा एहसास देगा।

कोच मेंटेनेंस के साथ इसकी साज-सज्जा पर भी रेलवे ने विशेष काम किया है। एलएचबी कोच का इंटीरियर फाईबर शीट का होता है। इसमें विशेष कुशन वर्क है। एसी भी स्मार्ट डक्टिंग के साथ लगाई गई है। इसकी ओपनिंग भी डिजाइनर है। कैरिज कारखाने में डबल डेकर कोच को मॉडर्न लुक दिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended