• 5 years ago
प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद किया ऐसा काम
#Premi ne #Premika ko #Mari Goli #Kiya Yah kaam
गाजीपुर जिले के करंडा थाना इलाके के उधरनपुर गांव में आज उस वक्त सनसनी फैल गई । जब एक युवक ने विवाहिता महिला को गोली मारकर स्वयं भी गोली मार ली।गोली चलने की जानकारी होते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में दोनों के परिजन ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां से डॉक्टरों दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । बता दें कि खुद को भी गोली मारने वाला युवक नितेश का पड़ोस के रहने वाली विवाहिता महिला सुमन के साथ पिछले कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसको लेकर विवाहिता महिला के पति ने कई बार विरोध भी किया था । 2 दिन पूर्व भी विवाहिता के पति ज्युत ने नितेश को एक बार फिर से विरोध कर पत्नी से दूर रहने की बात कही थी। जिसको लेकर नितेश पिछले दो-तीन दिनों से खाना पीना छोड़ दिया था , और सिर्फ शराब पीने लगा था। आज उसने पड़ोस में रहने वाली विवाहिता प्रेमिका के घर गया था। इस दौरान इन दोनों में कोई बात हुई और नितेश ने प्रेमिका पर गोली चला दिया। गोली उसकी आंख को भेदते हुए सर में लग गया। प्रेमिका को गोली मारते ही प्रेमी नितेश ने स्वयं को भी सर में गोली मार लिया। वहीं घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टरों ने तत्काल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि विवाहिता के पति के द्वारा तहरीर मिली है और जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक से जब प्रेम संबंधित का मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही बताया जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended