Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/16/2024
पांच से फीट हुई खुदाई फिर जो निकला तो उड़ गया अधिकारियों के चेहरों से रंग
घर के अंदर चल रहा खेल, और अधिकारी पहुंचे तो रह गए चेहरों से उड़ गया रंग
बाहर से लगा ताला कई दिनों से खेल रहे थे यह शातिर
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार पुराना तेलीवाड़ा में लंबे समय से कई लोगों के घरों में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद जलदाय विभाग की ओर से टीम भेजकर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि यहां पर एक व्यक्ति के घर में कुल चार कनेक्शन हैं। जिसमें से दो तो वैध हैं, लेकिन दो अन्य कनेक्शन अवैध लगाए गए हैं। इनके माध्यम से वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को पानी बेच रहा है। जांच में इसकी पूरी पुष्टी होने के बाद जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पी. एस. तंवर, सहायक अभियंता जयनारायण मेहरा एवं कनिष्ठ अभियंता महेन्द्र इनाणियां सहित पूरी टीम पुराना तेलीवाड़ा पहुंची। साथ में पुलिस बल भी था। जांच के लिए घर खुलवाने का प्रयास किया गया तो संबंधित ने नहीं खोला, बमुश्किल खोला तो जलदाय के अधिकारियों से बहस करने लगा। इसके बाद जलदाय विभाग की टीम ने अवैध जल कनेक्शन की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर में अवैध जल कनेक्शन की लाइन मिल गई। लाइन मुख्य मार्ग में काफी गहरी नीचे बिछाकर घर में ले जाई गई थी। टीम के सदस्यों ने मुख्य मार्ग पर खुदाई करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलवाई गई। जेसीबी से खुदाई शुरू हुई तो थोड़ी देर में अवैध जल कनेक्शन का पूरा स्रोत मिल गया। इसी तरह की दूसरी लाइन की तलाश के लिए खुदाई की गई। दोनो ही अवैध जल कनेक्शन मिलने के बाद विच्छेद करने की कार्रवाई की। कनेक्शन विच्छेद किए जाने के दौरान अवैध जल कनेक्शनधारी ने जलदाय अधिकारियों से फिर से बहस शुरू कर दी, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में उसकी नहीं चली। दोनों कनेक्शनों को विच्छेद करने के बाद जलदाय विभाग ने अवैध जल कनेक्शनधारक को चेताया कि दोबारा इस तरह का प्रयास किया तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 [BLANK_AUDIO]

Recommended