बारिश से पुलिया क्षतिग्रस्त, हादसे का बना है डर
सवाईमाधोपुर. बारिश के चलते हाउसिंग बोर्ड श्याम वाटिका की पुलिया रोड किनारे से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी हादसे की आशंका बनी है। हाउसिंग बोर्ड, जीनापुर, श्याम वाटिका के लिए लोग इसी रास्ते से गुजरते है। पुलिया लंबे समय से बदहाल है। बारिश के दौरान सोमवार शाम को पुलिया पर रोड किनारे का हिस्सा ढह गया। गनीमत रही सडक़ क्षतिग्रस्त होने के दौरान कोई वाहन नहीं निकल रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी रास्ते से तीन स्कूल संचालित है। जहां से कई निजी बसें बच्चों को लेकर निकलती हैं। भाजपा पार्षद चंदन सिंह नरूका ने बताया कि यह पुलिया लंबे समय से बनी है लेकिन देखरेख के अभाव में बदहाल हो रही है। बारिश से अब पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। शिकायत करने के बाद भी अब तक जिला प्रशासन व नगरपरिषद ने मरम्मत की सुध तक नहीं ली है।