• 5 years ago
मकान में स्प्रिट से शराब बनाने का कारखाना पकड़ा
- ४९ ड्रम में २४ सौ लीटर स्प्रिट, १२ हजार खाली बोतलें, दो बोरों में भरे हजारों ढक्कन जब्त

जोधपुर. आबकारी निरोधक दल ने शुक्रवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत बीआर बिरला स्कूल के सामने नेहरू नगर स्थित बंद मकान में दबिश देकर स्प्रिट से नकली शराब बनाने का कारखाना पकड़ा। वहां से ४९ ड्रम में २४ सौ लीटर स्प्रिट, १२ हजार खाली बोतलें, दो बोरों में हजारों ढक्कन बरामद हुए।

आबकारी थाना (पश्चिम) के प्रभारी नीतिन दवे के अनुसार मकान में स्प्रिट से नकली शराब का गोदाम होने की सूचना पर दी गई दबिश के दौरान ५०-५० लीटर स्प्रिट से भरे ४९ ड्रम मिले। साथ ही हजारों ढक्कन, प्लास्टिक की १२ हजार खाली बोतलें, ५५५ ब्राण्डेड शराब के मेड इन चण्डीगढ़ छपे हजारों लेबल, एसेंस व रंग की बोतलें जब्त की गईं। मामले में जसवंतसिंह इंदा व भवानीसिंह के साथ मकान किराए पर लेने वाले भोमसिंह को नामजद किया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए चौपासनी स्थित मकान में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए।

नौ माह पहले किराए पर लिया मकान
भोमसिंह ने आठ-नौ माह पहले यह मकान आठ हजार रुपए किराए में लिया था। जसवंतसिंह व भवानीसिंह स्प्रिट निर्मित शराब बना रहे थे। दबिश के दौरान मकान मालिक मसूरिया निवासी दिलावर खान ने भोमसिंह के नाम का किरायानामा पेश किया।

पर्दे की ओट में बनती थी शराब

मौके पर लोहे का भारी-भरकम दरवाजा और उस पर ताला लगा था। मकान मालिक को बुलाकर ताला तोड़ा गया। शराब बनाने की भनक आस-पास के लोगों को न लगे इसलिए दरवाजे को कपड़े से ढंका गया था। ताकि कोई अंदर झांक न सके।

Category

🗞
News

Recommended