• 2 months ago
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र में बारिश के बाद भले ही जलस्त्रोतों में पानी की खूब आवक हो गई हो मगर फिर भी लोग इन दिनों पेयजल किल्लत की समस्या झेल रहे है।
जलदाय विभाग की अनदेखी से जिला मुख्यालय पर पुराने शहर में पानी की समस्या अधिक बनी है। शहर के डूंगरपाडा में जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान सुचारू पेयजल की आपूर्ति को लेकर मोहल्ले के लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यहां पर महिलाओं ने नियमित पेयजलापूर्ति नहीं होने से लोगों में रोष बना है।
जलापूर्ति को लेकर नहीं दे रहे ध्यान
शहर 72 सीडी स्कूल के पास निवासी राजू देवी राणा ने बताया कि मोहल्ले में पिछले तीन माह से पानी नहीं आ रहा है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल से लेकर जलदाय विभाग के सभी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कलक्टर, एडीएम व एसडीएम से भी शिकायत की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में रविवार को मजबूरन उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
हैण्डपंप से ला रहे पीने का पानी
महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है। ऐसे में दूर-दराज से हैंडपंप से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। पाली हाउस के पास निवासी नेहा कंवर का कहना है कि हाल ही में उनके पति का ऑपरेशन हुआ है लेकिन पानी नहीं आने से उन्हें करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया ह लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। अगर तीन दिन में जलदाय विभाग की ओर से सुचारू पेयजल आपूर्ति नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है...
पिछले तीन-चार दिन से बनास के कुओं की मोटर पानी में डूब गई थी। इससे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई थी। दो नई मोटर की व्यवस्था कर ली है। सोमवार से पानी की सुचारू व्यवस्था की जाएगी।
विशु शर्मा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग सवाईमाधोपुर



Category

🗞
News
Transcript
00:00There is no water, there is no cleanliness.
00:08There is no cleanliness in the house.
00:10We come here, do cleanliness.
00:14If there was water, there would be more water.
00:16If they don't fill water here then what is the use of filling water.
00:18We have been drinking water for three months, we have been drinking water for four months.
00:22I am not eating anything.

Recommended