मलारना डूंगर. उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत निमोद, करेल, अनियला में बाढ़ के हालात बने हैं। हर तरफ पानी है। टोंड से करेल के बीच मुख्य स?क कई जगह पानी में डूब रहा है। हालात यह है कि शव यात्रा भी पानी मे होकर लेजाना ग्रामीणों की मजबूरी बन गई है। बरियारा गांव के निवासी रामचरण गुर्जर ने बताया कि गत दिवस 75 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई थी। गांव के चारो तरफ जल जमाव होने से शव यात्रा को श्मशान तक तीन से चार फीट पानी मे होकर ले जाना प?ा। गांव के लोगो ने जल निकासी मार्ग अवरुद्ध कर रखा है। गांव के मवेशी भी पानी मे ख?े हैं। वाहन चालकों को स?क तक नजर नहीं आ रही है। उधर मोरेल नदी लगातार उफान पर है। इससे निमोद.टिगरिया सडक़ मार्ग पर बीते 4 दिन से आवागमन बंद है। निमोद गांव में तालाब के अतिरिक्त पानी निकासी मार्ग पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे कई घरों में पानी भर रहे है।
Category
🗞
News