पानी पहुंचाने का वादा अधूरा, चालीस घर पानी को तरसे

  • 14 days ago
गडरारोड सहायक अभियंता कार्यालय से महज तीन किमी दूर 40 घरों की भीलों की बस्ती को पानी का इंतजार है।
पिछले कई माह से ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं लेकिन जिम्मेदार कभी वॉल नही होने तो कभी ज्वाइंट टूट जाने की बात कह कर जल्द पानी पहुंचाने का भरोसा दे रहे हैं। प्रतापराम भील ने बताया कि महंगे दामों पर टैंकर मंगवाने को मजबूर है। घर-घर कनेक्शन हो चुके हैं लेकिन पानी नहीं आ रहा है। गडरारोड में पानी की बहुलता है, लंबी दूरी तक अकाल राहत के टैंकर पहुंचाएं जा रहे हैं लेकिन महज तीन किमी दूरी वाले 40 घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चम्पावत ने जलदाय विभाग को 24 घंटे में पानी पहुंचाने के निर्देश दो दिन पूर्व रात्रि चौपाल में दिए तब अधीक्षण अभियंता जयराम मेघवाल ने भी वादा किया कि भीलों की ढाणी में पानी पहुंच जाएगा, लेकिन इसकी पालना अभी तक नहीं हुई। ग्रामीणों ने पत्रिका को बताया कि अभी तक ढाणी में न तो काई विभागीय कार्मिक और अधिकारी पहुंचा और ना ही जलापूर्ति हो पाई है।

Recommended