• 7 years ago
cctv footage Viral attacke on Salesman in ajme

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भाजपा नेता की दबंगई देखने को मिली है। यहां एक शराब की दुकान पर भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया और सेल्समैन की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में करीब एक दर्जन लोग सेल्समैन को जान से मारने को उतारू दिखा रहे है।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ब्यावर के एक शराब ठेके का है। सेल्समैन प्रवीण सिंह रावत ने पुलिस बताया कि भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह रावत अपने साथियों ने साथ शराब लेने के लिए आए थे। उन्होंने 2 हजार रुपये का नोट दिया तो उसने पैसे खुल्ले नहीं होने की बात कहकर खुल्ले रूपए देने के लिए कहा। इस बात से भाजपा नेता भड़क गए और साथियों के साथ मिलकर उसपर लात घूंसों की बरसात कर दी और शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। घटना में उसके व उसके भाई सुमेर सिंह के काफी चोटें आई हैं। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Category

🗞
News

Recommended