कही पुलिस प्रवासी मजदूरो पर लाठियां फटकार रही है तो कही मानवता की ऐसी मिसाल पेश कर रही है जिसे देख हर कोई पुलिस के दरोगा के जज्बे को सलाम करेगा। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है, जहाँ मेरठ- गढ़- बुलंदशहर मार्ग पर जा रहे एक भूखे प्यासे विकलांग मजदूर को एक दरोगा ने अपना ही खाना अपने हाथ से ख़िलाकर इंसानियत की मिशाल पेश कर डाली।
ये तस्वीरें है बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की, जहाँ इस विकलांग प्रवासी मजदूर को स्याना कोतवाली में तैनात दरोगा बिजेंद्र शर्मा अपने हाथ से खाना खिला रहे है।
दरअसल आज मेरठ- गढ़- स्याना मार्ग पर सड़क पर घुटनों के बल चलकर आते इस प्रवासी मजदूर को देखा तो सहसा ही इसकी पीडा को समझा और विकलांग मजदूर से खाना- पानी के लिये जैसे ही पूछा तो विकलांग मजदूर ने हा कर दी, बस फिर क्या था। यूपी पुलिस के इस दरोगा ने अपना टिफन अपनी बाइक से निकाला, पहले विकलांग मजदूर के हाथ साफ कराये और फिर अपना ही खाना, अपने हाथ से सड़क पर बैठकर ही मज़दूर को खाना खिलाया। जिसने भी ये दृश्य देखा हर कोई दरोगा के जज्बे को सलाम करने लगा।
ये तस्वीरें है बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की, जहाँ इस विकलांग प्रवासी मजदूर को स्याना कोतवाली में तैनात दरोगा बिजेंद्र शर्मा अपने हाथ से खाना खिला रहे है।
दरअसल आज मेरठ- गढ़- स्याना मार्ग पर सड़क पर घुटनों के बल चलकर आते इस प्रवासी मजदूर को देखा तो सहसा ही इसकी पीडा को समझा और विकलांग मजदूर से खाना- पानी के लिये जैसे ही पूछा तो विकलांग मजदूर ने हा कर दी, बस फिर क्या था। यूपी पुलिस के इस दरोगा ने अपना टिफन अपनी बाइक से निकाला, पहले विकलांग मजदूर के हाथ साफ कराये और फिर अपना ही खाना, अपने हाथ से सड़क पर बैठकर ही मज़दूर को खाना खिलाया। जिसने भी ये दृश्य देखा हर कोई दरोगा के जज्बे को सलाम करने लगा।
Category
🗞
News