• 4 years ago
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दूसरे दिन अब स्थानीय आरडब्ल्यूए और दिल्ली पुलिस अनाउंसमेंट कर के लोगों को जागरूक कर रही है, कि कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी का अपने घरों में रहना जरूरी है। बुराड़ी के चंदन बिहार में भी आरडब्लूए द्वारा पूरे इलाके में अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को घर में ही रहने के लिए जागरूक किया गया।इलाके में आरडब्ल्यूए द्वारा 500 मास्क भी उन लोगों को बांटे गए जो लोग महंगाई की वजह से मास्क नहीं खरीद पा रहे। मास्क बांटने का मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने आप को सुरक्षित कर सकें। इस अभियान में दिल्ली पुलिस और आरडब्ल्यूए ने मिलकर लोगों को जागरूक किया।
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया।राजधानी दिल्ली में भी लॉक डाउन के दूसरे दिन छूट के साथ कर्फ्यू के आदेश दिए गए जिसके बावजूद भी कई जगहों पर लोग अपने घरों से निकलते हुए दिखाई दिए। लापरवाही इस कदर दिखाई दी कि लोग छोटे बच्चों को भी बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकाल रहे हैं। इन सभी से लोगों को बचाने और कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए अब इलाके की आरडब्ल्यूए भी लोगों को जागरूक करने में जुट गई हैं। बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में आरडब्ल्यूए के सदस्य और दिल्ली पुलिस ने एक साथ मिलकर अनाउंसमेंट की। चंदन विहार इलाके में आरडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक यह जागरूकता अभियान चलाया और साथ ही साथ जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उन लोगों को मास्क भी निशुल्क वितरित किए गए। मास्क बाटने का सीधा मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास मास्क पहुंचे और जो लोग महंगाई की वजह से मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं वह भी मास्क पहनकर अपने आप को सुरक्षित कर सकें। पर देखा गया कि पुलिस की गश्त और अनाउंसमेंट के बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे लोगों को समझा कर घर के अंदर भेजा गया और इस मुहिम में दिल्ली पुलिस और आरडब्ल्यूए एक साथ मिलकर पूरे चंदन विहार इलाके में गली-गली घूमकर लोगों को जागरूक करती हुई भी नजर आई।
जिस तरीके से कोरोना वायरस तेजी से चल रहा है ऐसे में जरूरत है कि सरकारी आदेशों का हर कोई पालन करें और अपने अपने घरों में रह करके ही कोरोनावायरस की इस लड़ाई में भागीदारी दें जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

Category

🗞
News

Recommended