• 4 years ago
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए खुद उठाया जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का जिम्मा। पुलिस और एनजीओ के साझा प्रयास से हर रोज करीब साढे तीन हजार लोगों को पका हुआ खाना सुबह शाम मुहैया कराया जाता है। साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर लोगों को सूखा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे कोई भी व्यक्ति राशन की समस्या के चलते घरों से बाहर न निकलें और कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन को पूरी तरीके से बुराड़ी इलाके में सफल बनाया जा सके।
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिल्ली पुलिस द्वारा लोगों की सुविधा के लिए उठाए गए बेहतर कदम। जिसके तहत हर रोज करीब साढ़े तीन हजार लोगों को अलग-अलग 10 जगहों पर खाने की व्यवस्था की जाती है। दिल्ली पुलिस ने कुछ एनजीओ के साथ मिलकर इस तरीके का प्रयास शुरू किया है। जिसमें दिल्ली पुलिस कर्मी खुद इन 10 जगहों पर जाकर लोगों को राशन और खाने की चीजें मुहैया कराते हैं। बुराड़ी इलाके में पूरी तरीके से लॉक डाउन का पालन किया जा सके। ऐसे लोग उनके साथ साथ किसी भी गरीब या जरूरतमंद लोगों को राशन और खाने की समस्या ना हो इसे दिल्ली पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी समझा और इस जिम्मेदारी को निभाते हुए शुरुआती दिनों से ही लगातार अलग-अलग जगहों पर खाना और सूखा राशन लोगों को देना शुरू कर दिया। अब दिल्ली पुलिस द्वारा बुराड़ी इलाके में 10 अलग-अलग पॉइंट बना दिए गए जहां पर सुबह शाम लोगों को पका हुआ खाना दिया जाता है और साथ ही साथ पुलिस को जहां या मालूम पड़ता है ,कि किसी को सूखे राशन की बहुत आवश्यकता है ,वहां पुलिस और एनजीओ दोनों के साझा प्रयास से सुखा राशन भी पहुंचाया जा रहा है।
बुराड़ी थाना द्वारा की जा रही यह पहल इलाके में शुरुआती दौर में हो रहे पलायन को रोकने में कारगर साबित हुई और अब बुराड़ी इलाके में कोई भी व्यक्ति ना तो भूखा रहता है, और ना ही पलायन करने की सोच रहा है, क्योंकि हर व्यक्ति को उसके घर तक खाना उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें दिल्ली पुलिस की अहम भागीदारी है।

Category

🗞
News

Recommended